---विज्ञापन---

WWE

3 बड़े मुकाबले जो Roman Reigns के WWE Clash in Paris 2025 में हो सकते हैं

WWE Clash in Paris 2025 का आयोजन 31 अगस्त को होने वाला है. वहां पर रोमन रेंस भी एक्शन में दिखाई देंगे. आइए जानते हैं कि उनका मैच किसके साथ हो सकता है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Joshi Updated: Aug 10, 2025 08:59
WWE

Roman Reigns: WWE में Clash in Paris 2025 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जॉन सीना के मैच का ऐलान कर दिया गया है. उनकी टक्कर लोगन पॉल के साथ होगी. रोमन रेंस के ऊपर भी सभी की नज़रें टिकी हैं. इस प्रीमियम लाइव इवेंट में उनका जलवा देखे जाने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में उनके ऊपर सैथ रॉलिंस, ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने हमला किया था. खैर यहां हम तीन बड़े मैचों की बात करेंगे जिनका हिस्सा Clash in Paris 2025 में रेंस बन सकते हैं.

ब्रॉन ब्रेकर

ब्रॉन ब्रेकर ने पिछले कुछ महीनों में रोमन रेंस को काफी परेशान किया है. रेंस उनके स्पीयर का कड़ा जवाब नहीं दे पाए हैं. रेसलमेनिया 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में रॉलिंस ने ब्रेकर के साथ मिलकर ही रेंस की हालत खराब की थी. SummerSlam के बाद Raw के पहले एपिसोड में भी रेंस उनके स्पीयर का शिकार बने थे. कंपनी ब्रेकर को फ्यूचर स्टार के रूप में देख रही है. ऐसे में उनका मैच रेंस के साथ होना पक्का है. WWE द्वारा इस चीज के संकेत भी दिए जा चुके हैं. Clash in Paris 2025 में ब्रेकर और रेंस के बीच सिंगल्स मैच हो सकता है. फ्रांस में होने वाले इस इवेंट को शानदार बनाने के लिए कंपनी बड़ा कदम उठा सकती है.

---विज्ञापन---

सैथ रॉलिंस

SummerSlam 2025 नाइट-1 में सैथ रॉलिंस ने सीएम पंक के ऊपर मनी इन द बैंक कैश-इन कर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की. रॉलिंस ने अपने इस कदम से सभी को चौंका दिया. रॉलिंस की राइवलरी रेंस के साथ भी चल रही है. इन दोनों के बीच सिंगल्स मैच होना अभी बाकी है. रेंस को रॉलिंस ने काफी परेशान किया है. WWE अब Clash in Paris 2025 में रॉलिंस और रेंस के बीच सिंगल्स मैच करा सकती है. दोनों के बीच चैंपियनशिप दांव पर लगेगी तो फैंस का उत्साह भी सातवें आसमान पर होगा.

फैटल 4 वे मैच

Raw के लेटेस्ट एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने एलए नाइट के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड की. सीएम पंक ने मैच में दखलअंदाजी की और DQ से रॉलिंस को जीत मिल गई. इस बात से नाइट काफी गुस्से में दिखे. पंक और नाइट के बीच थोड़ा अनबन भी हुई. रोमन रेंस भी आए लेकिन रॉलिंस ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी हालत खराब कर दी. यह सभी स्टार्स एक-दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं. ऐसे में ट्रिपल एच एक तगड़ा मैच बुक कर सकते हैं. Clash in Paris 2025 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए रॉलिंस, पंक, रोमन और नाइट के बीच धमाकेदार मैच हो सकता है. वैसे अगर यह मैच होता है तो इसमें खतरनाक एक्शन देखने को मिलेगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE में पूर्व ट्राइबल चीफ की धमाकेदार स्ट्रीक का अंत, Roman Reigns के साथी ने दिया बड़ा झटका

First published on: Aug 10, 2025 08:59 AM

संबंधित खबरें