---विज्ञापन---

WWE

WWE को मिला दूसरा John Cena! मौजूदा चैंपियन ने दिग्गज के नक्शेकदम पर चलकर किया बड़ा कारनामा

13 दिसंबर को WWE में जॉन सीना ने अपना रिटायरमेंट मैच लड़ा. अब वो इन-रिंग एक्शन में नज़र नहीं आएंगे. उनकी जगह की भरपाई करने वाले सुपरस्टार का नाम भी लगभग सामने आ गया है. आइए आपको बताते हैं कि कौन उनके नक्शेकदम पर चल रहा है.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Dec 25, 2025 10:26
जॉन सीना ने WWE से लिया संन्यास
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

John Cena: हाल ही में 13 दिसंबर को जॉन सीना ने अपने WWE करियर का अंतिम मैच लड़ा. सीना ने कंपनी में 20 साल से ज्यादा समय तक बतौर फेस काम किया. सीना ने हमेशा तगड़े मुकाबले दिए. बैकस्टेज भी उन्होंने अपने स्वभाव से सभी का दिल जीता. सीना मेक-ए-विश फाउंडेशन के लिए हमेशा चर्चा में रहे. उन्होंने इसके जरिए कई लोगों की मदद की. सीना के पास सबसे ज्यादा विश पूरे करने का रिकॉर्ड है. खैर अब उनकी तर्ज पर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स भी चल पड़े हैं. कई लोगों का मानना है कि कंपनी को दूसरा जॉन सीना मिल गया है.

2025 में WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने लूटी वाहवाही

Saturday Night’s Main Event में जॉन सीना ने अपने करियर का आखिरी मैच लड़ा. इसके बाद सभी के दिमाग में एक ही सवाल चल रहा था कि आखिर कौन उनकी जगह लेगा. इसका जवाब अब लगभग मिल गया है. आप सभी जानते हैं कि 2022 में WWE में वापसी के बाद से कोडी रोड्स छाए हुए हैं. कंपनी का दारोमदार बतौर फेस उनके ऊपर ही है. उन्होंने इस बार अपने एक कदम से ये बता दिया है कि वो अगले सीना बनेंगे. रोड्स ने सीना के नक्शेकदम पर चलते हुए 2025 में मेक-ए-विश के लिए रिकॉर्ड नंबर में विश पूरे किए हैं. लिस्ट में उनका नाम टॉप पर है. फाइटफुल सलेक्ट की रिपोर्ट के अनुसार द अमेरिकन नाईटयमेयर ने अन्य स्टार्स की तुलना में सबसे ज्यादा इच्छाएं पूरी की हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Year Ender: 8 सुपरस्टार्स जिन्होंने 2025 में डबल चैंपियन बनकर रचा इतिहास

---विज्ञापन---

WWE में कोडी रोड्स का जल्द होगा बड़ा मैच

WWE में कोडी रोड्स की राइवलरी इस समय ड्रू मैकइंटायर के साथ चल रही है. दोनों ने अपनी सारी हदें पार की हैं. इनके बीच पहले भी मुकाबले हुए हैं. वहां पर मैकइंटायर को सफलता नहीं मिली. कोडी और मैकइंटायर के बीच जल्द ही एक और चैंपियनशिप मैच होने वाला है. इस बार मुकाबले में कोई बड़ी शर्त जुड़ सकती है. दोनों स्टार्स इसके लिए सहमत हो गए हैं. ब्लू ब्रांड के आगामी एपिसोड में इसके बारे में पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.

ये भी पढ़ें:-WWE में 2025 में Roman Reigns साबित हुए फिसड्डी, Triple H की वजह से करियर का रहा सबसे खराब साल


First published on: Dec 25, 2025 09:28 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.