हिंदी न्यूज़/खेल/WWE/WWE को मिला दूसरा John Cena! मौजूदा चैंपियन ने दिग्गज के नक्शेकदम पर चलकर किया बड़ा कारनामा
WWE
WWE को मिला दूसरा John Cena! मौजूदा चैंपियन ने दिग्गज के नक्शेकदम पर चलकर किया बड़ा कारनामा
13 दिसंबर को WWE में जॉन सीना ने अपना रिटायरमेंट मैच लड़ा. अब वो इन-रिंग एक्शन में नज़र नहीं आएंगे. उनकी जगह की भरपाई करने वाले सुपरस्टार का नाम भी लगभग सामने आ गया है. आइए आपको बताते हैं कि कौन उनके नक्शेकदम पर चल रहा है.
John Cena: हाल ही में 13 दिसंबर को जॉन सीना ने अपने WWE करियर का अंतिम मैच लड़ा. सीना ने कंपनी में 20 साल से ज्यादा समय तक बतौर फेस काम किया. सीना ने हमेशा तगड़े मुकाबले दिए. बैकस्टेज भी उन्होंने अपने स्वभाव से सभी का दिल जीता. सीना मेक-ए-विश फाउंडेशन के लिए हमेशा चर्चा में रहे. उन्होंने इसके जरिए कई लोगों की मदद की. सीना के पास सबसे ज्यादा विश पूरे करने का रिकॉर्ड है. खैर अब उनकी तर्ज पर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स भी चल पड़े हैं. कई लोगों का मानना है कि कंपनी को दूसरा जॉन सीना मिल गया है.
2025 में WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने लूटी वाहवाही
Saturday Night's Main Event में जॉन सीना ने अपने करियर का आखिरी मैच लड़ा. इसके बाद सभी के दिमाग में एक ही सवाल चल रहा था कि आखिर कौन उनकी जगह लेगा. इसका जवाब अब लगभग मिल गया है. आप सभी जानते हैं कि 2022 में WWE में वापसी के बाद से कोडी रोड्स छाए हुए हैं. कंपनी का दारोमदार बतौर फेस उनके ऊपर ही है. उन्होंने इस बार अपने एक कदम से ये बता दिया है कि वो अगले सीना बनेंगे. रोड्स ने सीना के नक्शेकदम पर चलते हुए 2025 में मेक-ए-विश के लिए रिकॉर्ड नंबर में विश पूरे किए हैं. लिस्ट में उनका नाम टॉप पर है. फाइटफुल सलेक्ट की रिपोर्ट के अनुसार द अमेरिकन नाईटयमेयर ने अन्य स्टार्स की तुलना में सबसे ज्यादा इच्छाएं पूरी की हैं.
WWE में कोडी रोड्स की राइवलरी इस समय ड्रू मैकइंटायर के साथ चल रही है. दोनों ने अपनी सारी हदें पार की हैं. इनके बीच पहले भी मुकाबले हुए हैं. वहां पर मैकइंटायर को सफलता नहीं मिली. कोडी और मैकइंटायर के बीच जल्द ही एक और चैंपियनशिप मैच होने वाला है. इस बार मुकाबले में कोई बड़ी शर्त जुड़ सकती है. दोनों स्टार्स इसके लिए सहमत हो गए हैं. ब्लू ब्रांड के आगामी एपिसोड में इसके बारे में पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.
John Cena: हाल ही में 13 दिसंबर को जॉन सीना ने अपने WWE करियर का अंतिम मैच लड़ा. सीना ने कंपनी में 20 साल से ज्यादा समय तक बतौर फेस काम किया. सीना ने हमेशा तगड़े मुकाबले दिए. बैकस्टेज भी उन्होंने अपने स्वभाव से सभी का दिल जीता. सीना मेक-ए-विश फाउंडेशन के लिए हमेशा चर्चा में रहे. उन्होंने इसके जरिए कई लोगों की मदद की. सीना के पास सबसे ज्यादा विश पूरे करने का रिकॉर्ड है. खैर अब उनकी तर्ज पर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स भी चल पड़े हैं. कई लोगों का मानना है कि कंपनी को दूसरा जॉन सीना मिल गया है.
2025 में WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने लूटी वाहवाही
Saturday Night’s Main Event में जॉन सीना ने अपने करियर का आखिरी मैच लड़ा. इसके बाद सभी के दिमाग में एक ही सवाल चल रहा था कि आखिर कौन उनकी जगह लेगा. इसका जवाब अब लगभग मिल गया है. आप सभी जानते हैं कि 2022 में WWE में वापसी के बाद से कोडी रोड्स छाए हुए हैं. कंपनी का दारोमदार बतौर फेस उनके ऊपर ही है. उन्होंने इस बार अपने एक कदम से ये बता दिया है कि वो अगले सीना बनेंगे. रोड्स ने सीना के नक्शेकदम पर चलते हुए 2025 में मेक-ए-विश के लिए रिकॉर्ड नंबर में विश पूरे किए हैं. लिस्ट में उनका नाम टॉप पर है. फाइटफुल सलेक्ट की रिपोर्ट के अनुसार द अमेरिकन नाईटयमेयर ने अन्य स्टार्स की तुलना में सबसे ज्यादा इच्छाएं पूरी की हैं.
---विज्ञापन---
WWE Undisputed Champion Cody Rhodes has fulfilled the most Make A Wish requests of any WWE Superstar in 2025.
WWE में कोडी रोड्स की राइवलरी इस समय ड्रू मैकइंटायर के साथ चल रही है. दोनों ने अपनी सारी हदें पार की हैं. इनके बीच पहले भी मुकाबले हुए हैं. वहां पर मैकइंटायर को सफलता नहीं मिली. कोडी और मैकइंटायर के बीच जल्द ही एक और चैंपियनशिप मैच होने वाला है. इस बार मुकाबले में कोई बड़ी शर्त जुड़ सकती है. दोनों स्टार्स इसके लिए सहमत हो गए हैं. ब्लू ब्रांड के आगामी एपिसोड में इसके बारे में पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.