---विज्ञापन---

WWE

WWE SummerSlam 2025 में Roman Reigns के विरोधी का खुलासा, 27 साल के रेसलर से होगी टक्कर!

फैंस के मन में एक ही सवाल चल रहा है कि क्या SummerSlam 2025 में रोमन रेंस का मैच होगा या नहीं. इसे लेकर अब एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Updated: Jul 9, 2025 08:43
रोमन रेंस

WWE: WWE SummerSlam 2025 धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है. कुछ मुकाबलों का ऐलान कर दिया गया है. सभी के दिमाग में एक ही सवाल चल रहा है कि समर की सबसे बड़ी पार्टी में रोमन रेंस का जलवा दिखेगा या नहीं. WrestleMania 41 के बाद Raw के एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर रेंस की हालत खराब  की थी. तब से वह WWE टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं. उनकी वापसी को लेकर लगातार अफवाहें और अटकलें सामने आ रही हैं.

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रोमन रेंस SummerSlam 2025 से पहले रिंग में वापसी कर लेंगे. ऐसा हुआ तो फिर उनका प्रतिद्वंदी कौन होगा. कई लोगों का मानना है कि सैथ रॉलिंस के साथ उनका मुकाबला हो सकता है. अब एक WWE विश्लेषक ने रेंस के मैच और दुश्मन को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

---विज्ञापन---

WWE SummerSlam 2025 में किसके साथ होगी रोमन रेंस की भिड़ंत?

हाल ही में Notsam Wrestling पॉडकास्ट पर WWE विश्लेषक सैम रॉबर्ट्स ने रोमन रेंस की वापसी पर चर्चा की. रॉबर्ट्स ने एक फैन के सुझाव का जवाब दिया कि ब्रॉन ब्रेकर इस साल SummerSlam 2025 में पहली बार रोमन का सामना करेंगे. रॉबर्ट्स इस फर्स्ट टाइम एवर मैच की पूरी उम्मीद लगाकर बैठे हैं.

रॉबर्ट्स ने कहा,”मुझे SummerSlam 2025 में रोमन रेंस और ब्रॉन ब्रेकर मैच से कोई आपत्ति नहीं होगी. मुझे लगता है कि यह मैच मजेदार होगा. आप जानते हैं कि बस कुछ ऐसा जिससे उनके पैर गीले हो जाएं. कुछ ऐसा जिससे चीजें आगे बढ़ें. सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक, रोमन रेंस vs ब्रॉन ब्रेकर”.

---विज्ञापन---

Saturday Night’s Main Event में आ सकते हैं रोमन रेंस

आगामी 12 जुलाई को Saturday Night’s Main Event होने वाला है. वहां पर सैथ रॉलिंस का मुकाबला एलए नाइट के साथ होगा. इस मैच में ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड की दखलअंदाजी जरूर देखने को मिलेगी. ऐसे में रोमन रेंस वापसी कर सभी को बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं. वैसे इस बात की पूरी संभावनाएं जताई जा रही हैं. रेंस एंट्री कर रॉलिंस, ब्रेकर और रीड की हालत खराब कर सकते हैं. इससे आगे के लिए भी कुछ नई कहानियां सामने आ सकती हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE के फेमस कपल Seth Rollins और Becky Lynch के घर पर 8 लाख की लूट, बड़े मुकाबलों से पहले जोरदार झटका

First published on: Jul 09, 2025 08:43 AM

संबंधित खबरें