---विज्ञापन---

WWE

John Cena ने दिया ट्रिब्यूट तो The Undertaker हुए खुश, WWE Crown Jewel 2025 के बाद कहा धन्यवाद

WWE Crown Jewel 2025 में जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला. इस मुकाबले ने सभी का दिल जीत लिया. मैच में सीना ने अपने पुराने कुछ विरोधियों के मूव का इस्तेमाल कर उन्हें ट्रिब्यूट दिया, जिसमें द अंडरटेकर भी शामिल थे. मैच के बाद टेकर काफी खुश दिखाई दिए. उन्होंने बड़ा बयान देकर दोनों की तारीफ की.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 12, 2025 08:24
WWE Crown Jewel 2025

The Undertaker: WWE Crown Jewel 2025 में जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच ऐतिहासिक मुकाबला देखने को मिला. 2018 के बाद पहली बार दोनों की टक्कर हुई. इन्होंने किसी को भी निराश नहीं किया और क्लासिक मैच दिया. फैंस भी इनके एक्शन को देखकर खुश हो गए थे. सीना ने मैच में कई दिग्गजों के मूव का प्रयोग कर उन्हें ट्रिब्यूट दिया, जिसमें द अंडरटेकर भी शामिल थे. सीना के इस कदम पर टेकर का बयान भी सामने आ गया है.

WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने क्या कहा?

दरअसल मैच के दौरान जॉन सीना और एजे स्टाइल्स ने अपने करियर में जिन रेसलर्स का सामना किया था उन्हें ट्रिब्यूट दिया. सीना ने द मिज़ के स्कल क्रशिंग फिनाले, रैंडी ऑर्टन के डीडीटी और आरकेओ और ब्रे वायट के सिस्टर एबीगेल नेकब्रेकर मूव का प्रयोग किया. स्टाइल्स ने समोआ जो और शॉन माइकल्स के मूव लगाकर सभी का दिल जीता.

---विज्ञापन---

मैच के अंत में स्टाइल्स ने सीना के ऊपर कूद लगाई लेकिन जॉन ने उन्हें बाहों में पकड़ लिया. सीना ने इसके बाद स्टाइल्स को अंडरटेकर की तरह टॉम्बस्टोन पाइलड्राइवर लगाया. इससे पहले सीना ने स्टाइल्स को चोकस्लैम भी लगाया था. टॉम्बस्टोन पाइलड्राइवर लगाने के बाद सीना ने स्टाइल्स को AA लगाया और मैच जीत लिया. टेकर ने इस चीज की सोशल मीडिया पर तारीफ की. उन्होंने कहा,”शुक्रिया जॉन सीना और एजे स्टाइल्स. रेसलिंग के लिए एक बेहतरीन और खूबसूरत ट्रिब्यूट. WWE यूनिवर्स ने कहा… लेकिन वह कमाल का था”.

ये भी पढ़ें:-WWE Crown Jewel रिजल्ट्स, 11 अक्टूबर, 2025: Roman Reigns की धोखे से हार, John Cena की जीत, मेन इवेंट में मिला नया चैंपियन

द अंडरटेकर का जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के साथ हुआ है मैच

बहुत लोगों को पता नहीं होगा लेकिन WrestleMania में द अंडरटेकर का जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के साथ मैच हो चुका है. WrestleMania 34 में टेकर और सीना की टक्कर हुई थी. हालांकि, दोनों के बीच मैच काफी छोटा रहा. मैच में टेकर ने जीत दर्ज की. WrestleMania 36 में टेकर का मैच स्टाइल्स के साथ हुआ था. इस मैच में टेकर ने जीत हासिल की थी. यह उनके करियर का अंतिम मैच भी था.

ये भी पढ़ें:-WWE को चीटिंग से मिला नया चैंपियन, Cody Rhodes पर रोलेक्स घड़ी पड़ी भारी, Seth Rollins ने जीती जंग

First published on: Oct 12, 2025 08:24 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.