---विज्ञापन---

WWE

WWE से Roman Reigns का साथी अनिश्चितकाल के लिए बाहर, फैंस का टूटा दिल, SummerSlam 2025 से छुट्टी!

WWE Raw का एपिसोड सैमी जेन के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा. ब्रॉन ब्रेकर ने मैच में उनकी हालत खराब कर दी. इसका तगड़ा नुकसान भी उन्हें हुआ है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Updated: Jul 8, 2025 09:51
रोमन रेंस और सैमी ज़ेन

WWE: WWE Raw के एपिसोड में फैंस को कई मजेदार चीजें देखने को मिलीं. हालांकि, सैमी ज़ेन के लिए शो अच्छा नहीं रहा. वह अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए हैं. हॉल ऑफ फेमर पॉल हेमन ने इस बात की जानकारी दी. सैमी का बुरा हाल करने वाले और कोई नहीं बल्कि हेमन गाय ब्रॉन ब्रेकर हैं.

रोमन रेंस के साथी सैमी ज़ेन पिछले कुछ समय से सैथ रॉलिंस और उनके साथियों के साथ राइवलरी में हैं. रॉलिंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल होने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माने. सैथ भी सैमी की कई बार हालत खराब कर चुके हैं. आप सभी जानते हैं कि सैमी अच्छे परफॉर्मर हैं. उनका एक्शन से बाहर होना कहीं ना कहीं बहुत ही बुरी खबर है.

---विज्ञापन---

WWE Raw में पॉल हेमन ने क्या कहा?

दरअसल Raw की शुरुआत में ही पॉल हेमन ने कह दिया था कि सैमी ज़ेन की हालत ब्रॉन ब्रेकर खराब करने वाले हैं. शो में ब्रेकर और सैमी के बीच मैच हुआ. सैमी के ऊपर एंट्री से पहले ही कैरियन क्रॉस ने भी हमला कर दिया था. इसके बावजूद सैमी ने मैच लड़ा. उन्होंने ब्रेकर को टक्कर देने की पूरी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. ब्रेकर ने पहले रिंग में सैमी को दो स्पीयर लगाए. इसके बाद रिंगसाइड में एक स्पीयर लगाया. वहां से फिर सैमी पस्त पड़ गए. ब्रेकर ने अंत में रिंग में भी सैमी को स्पीयर लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की. बाद में शो के दौरान ही पॉल हेमन ने सैथ रॉलिंस के पास जाकर बताया कि सैमी घायल होकर अनिश्चितकाल के लिए एक्शन से बाहर हो गए हैं.

क्या SummerSlam 2025 में नहीं दिखेगा सैमी ज़ेन का जलवा?

SummerSlam 2025 का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होने वाला है. WWE ने कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है. टॉप स्टार्स के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी. रोमन रेंस भी समर की सबसे बड़ी पार्टी का हिस्सा जरूर बनेंगे. सैमी ज़ेन के ऊपर अब तलवार लटक गई है. SummerSlam 2025 में उनका जलवा दिखना अब काफी मुश्किल लग रहा है. उनकी इंजरी काफी तगड़ी लग रही है. सैमी के लिए जल्द वापसी कर पाना काफी कठिन काम होगा.

ये भी पढ़ें:-WWE से ‘गायब’ हुए पोस्टर बॉय Roman Reigns, दिग्गज ने धज्जियां उड़ाकर दी बुरी खबर

First published on: Jul 08, 2025 09:51 AM

संबंधित खबरें