Roman Reigns: WWE Clash in Paris 2025 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. 31 अगस्त को फैंस को तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा. WWE ने कुछ मैचों का ऐलान कर दिया है. जॉन सीना का भी वहां पर मैच होगा. रोमन रेंस भी इस शो में प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. WWE ने उनके ऐतिहासिक फर्स्ट टाइम एवर मैच का ऐलान कर दिया है. इस बार रेंस की टक्कर 157 किलो के ब्रॉन्सन रीड से होने वाली है.
WWE Clash in Paris 2025 में मचेगा बवाल
रोमन रेंस को Raw में अभी तक कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. सैथ रॉलिंस ने ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड के साथ मिलकर उनकी हालत खराब की है. खासतौर पर रेंस का रीड के साथ तगड़ा टकराव चल रहा है. लगातार दो एपिसोड में रीड ने रेंस के जूते चुराए. SummerSlam 2025 के बाद Raw के पहले शो में रीड ने रोमन को तीन सुनामी मूव लगाए. अब यह दोनों Clash in Paris में भी तबाही मचाने के लिए तैयार हैं.
Raw के लेटेस्ट एपिसोड में भी काफी बवाल मचा. जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने आखिरकार बड़ा फैसला लिया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने ऐलान किया कि 31 अगस्त को फ्रांस के नैनटेरे स्थित पेरिस ला डिफेंस एरीना में होने वाले Clash in Paris में ट्राइबल थीफ ब्रॉन्सन रीड और रोमन रेंस के बीच सिंगल्स मैच होगा. रेंस और रीड के बीच WWE रिंग में अब पहली बार मैच देखने को मिलेगा.
Straight from #WWERaw GM @ScrapDaddyAP, we've got another match made official at WWE Clash in Paris! 🇫🇷@WWERomanReigns vs. @BRONSONISHERE
🎟️ https://t.co/ymb9uKIGpV pic.twitter.com/5RdbARtpAk---विज्ञापन---— WWE (@WWE) August 20, 2025
WWE Raw में रोमन रेंस ने की वापसी
Raw के लेटेस्ट एपिसोड के मेन इवेंट में जे उसो और ब्रॉन ब्रेकर के बीच एक्सट्रीम रूल्स मैच हुआ. मैच में दोनों ने खूब बवाल मचाया. ब्रॉन्सन रीड ने मुकाबले में दखलअंदाजी की. एलए नाइट ने आकर उनके ऊपर हमला किया. सैथ रॉलिंस भी आए. उनसे निपटने के लिए सीएम पंक ने एंट्री की. रॉलिंस ने माइंडगेम्स खेलते हुए पंक को धक्का दिया. इस वजह से नाइट रिंगसाइड में पड़ी टेबल पर गिर गए. पंक और रॉलिंस लड़ते हुए फैंस के बीच से बैकस्टेज गए. रिंग के बाहर ब्रेकर ने उसो को स्पीयर मारने की कोशिश की लेकिन रोमन रेंस ने वापसी कर उन्हें स्पीयर लगा दिया. रेंस ने रीड को भी सुपरमैन पंच लगाया. रोमन की वजह से उसो को अंत में जीत मिली.
ये भी पढ़ें:- WWE में Roman Reigns का सामान बार-बार क्यों किया जा रहा है ‘चोरी’? ट्राइबल थीफ ने बताया असली कारण