---विज्ञापन---

WWE

WWE के विशालकाय रेसलर ने Brock Lesnar को WrestleMania 42 में मैच के लिए ललकारा, 2 साल पहले मिल चुकी है करारी हार

WWE रिंग में हर किसी का सपना ब्रॉक लैसनर के साथ मैच लड़ने का होता है. WrestleMania 42 में लैसनर भी शामिल होने वाले हैं. उन्हें शो के लिए एडवर्टाइज किया गया है. चर्चा चल रही है कि उनका वहां पर विरोधी कौन होगा. एक फेमस स्टार ने उन्हें मेगा इवेंट के लिए चुनौती पेश कर दी है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Oct 27, 2025 12:41
ब्रॉक लैसनर

Brock Lesnar: WWE में ब्रॉक लैसनर का बहुत बड़ा नाम है. हर कोई उनके साथ रिंग शेयर करना चाहता है. WWE स्टार ओमोस को अपने करियर यह सौभाग्य जरूर मिला है. WrestleMania 39 में ओमोस और लैसनर की टक्कर हुई थी. हालांकि, लैसनर की खराब बुकिंग से फैंस काफी नाराज थे. ओमोस और लैसनर ने अच्छा मैच दिया. अंत में द बीस्ट की जीत हुई. ओमोस को ट्रिपल एच के एरा में बिल्कुल भी सफलता नहीं मिली है. वह टीवी से गायब ही रहे हैं. खैर इस बीच ओमोस ने एक बार फिर ब्रॉक को रीमैच के लिए ललकार दिया है. उनका कहना है कि वह WrestleMania 42 में बीस्ट का सामना करना चाहते हैं.

WWE सुपरस्टार ओमोस ने क्या कहा?

ओमोस WWE के विशालकाय रेसलर्स में से एक हैं. विंस मैकमैहन ने एकदम से उन्हें तगड़ा पुश दिया था. शुरुआत में उन्होंने एजे स्टाइल्स के बॉडीगार्ड के रूप में काम किया. बाद में वह इन-रिंग एक्शन में भी आए. उन्होंने स्टाइल्स के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप जीती. ओमोस पिछले साल अप्रैल के बाद से टीवी पर नज़र नहीं आए हैं. फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

---विज्ञापन---

TMZ Sports को हाल ही में ओमोस ने अपना इंटरव्यू दिया. ओमोस ने बताया कि वेगास में उन्हें कितना मजा आया था. आपको बता दें WrestleMania 42 का आयोजन वेगास में ही होने वाला है. ओमोस से उनके ड्रीम विरोधी को लेकर सवाल पूछा गया. तब उन्होंने ब्रॉक लैसनर का नाम लिया. ओमोस ने कहा,”पिछले साल वेगास में रेसलमेनिया कमाल का था. जगमगाती लाइटें, बड़ा शहर और बहुत रौनक. दूसरी बार वहां जाना, मैं बहुत उत्साहित हूं. मैं रेसलमेनिया में जाने के लिए उत्साहित हूं. इसके कार्ड में आने का इंतजार कर रहा हूं. मेरा ड्रीम विरोधी कौन है? वेगास में है तो मैं ब्रॉक लैसनर से लड़ना चाहूंगा. हमें उन्हें वापस लाना होगा”.

ये भी पढ़ें:-दीवाली के मौके पर अमेरिका में पूर्व WWE चैंपियन को भारतीय रेसलर्स ने चखाया मिठाई का स्वाद, देखें वीडियो

---विज्ञापन---

WWE Wrestlepalooza 2025 में ब्रॉक लैसनर को मिली जीत

ब्रॉक लैसनर ने लंबे समय तक टीवी से बाहर रहने के बाद रेसलमेनिया 41 में इस साल वापसी की. उन्होंने जॉन सीना को एफ-5 लगाया. इसके बाद सितंबर में Wrestlepalooza इवेंट में सीना और लैसनर के बीच मैच हुआ. वहां पर द बीस्ट का दबदबा देखने को मिला. लैसनर ने सीना की हालत खराब कर दी और वह आसानी से मैच जीत गए. ब्रॉक ने सीना को कुल सात एफ-5 लगाए थे. हालांकि, इसके बाद से अभी तक टीवी पर लैसनर नहीं आए हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE में Seth Rollins-Becky Lynch की मदद के लिए सामने आया 7 फुट 3 इंच का रेसलर, तुरंत कॉल करने का दिया आदेश

First published on: Oct 27, 2025 12:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.