---विज्ञापन---

WWE

11 साल बाद फेमस रेसलर ने WWE Royal Rumble 2026 में अपनी एंट्री का किया ऐलान, विरोधियों को दी चेतावनी

WWE Royal Rumble 2026 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है. फैंस को मेंस रॉयल रंबल मैच में ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिलेगा. एक फेमस स्टार ने इस मैच में अपनी धमाकेदार एंट्री का ऐलान कर दिया है.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Jan 25, 2026 10:34
WWE Royal Rumble 2026

Royal Rumble: WWE Royal Rumble 2026 की जद्दोजहद शुरू हो गई है. वीकली एपिसोड में इसका बिल्डअप चल रहा है. मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच पर सभी की नजरें टिकी हैं. कुछ स्टार्स इन मैचों में अपनी एंट्री का ऐलान कर चुके हैं. खैर एक और फेमस स्टार रंबल मैच में बवाल मचाने की घोषणा कर दी है, जिनका नाम मैट कार्डोना है. कार्डोना 11 साल बाद रंबल मैच में नज़र आएंगे. उन्होंने खुद इस बात का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया है.

WWE स्टार मैच कार्डोना का बड़ा बयान

मैट कार्डोना को साल 2020 में WWE ने रिलीज कर दिया था. हाल ही में कंपनी में उन्होंने दोबारा वापसी की है. अंतिम बार 2015 के रॉयल रंबल मैच में कार्डोना ने अपना जलवा दिखाया था. वहां पर उन्होंने 9वें नंबर पर एंट्री की थी. WWE में वापसी के बाद से कार्डोना की राइवलरी किट विल्सन से रही है. कार्डोना ने एक्स पर कहा कि वो 31 जनवरी को रॉयल रंबल के लिए सऊदी अरब की यात्रा करेंगे.

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा,”मैंने आखिरी बार रॉयल रंबल मैच 2015 में लड़ा था. 10 साल से भी ज्यादा समय हो गया. मैंने हर साल नया गियर तैयार रखा है. यहां तक कि उन 5 सालों में भी जब मैं WWE में नहीं था. मैं अगले हफ्ते सऊदी अरब में रहूंगा. मेरा सामान पैक है. मैं हमेशा तैयार हूं. मैं हर विरोधी को टॉप रोप से बाहर फेंकने और रेसलमेनिया में पहुंचने के लिए अपनी पूरी कोशिश करूंगा. एक और टाइटल जीतना है. मेरा सफर अभी खत्म नहीं हुआ है.”

ये भी पढ़ें:-WWE Saturday Night’s Main Event Results, 24 जनवरी, 2026: Randy Orton की शर्मनाक हार, Drew McIntyre का कहर

WWE Royal Rumble 2026 में रोमन रेंस मचाएंगे बवाल

Royal Rumble 2026 में इस बार काफी बवाल मचने वाला है. मेंस रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस भी एंट्री करेंगे. SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में कंपनी ने रोमन का एक वीडियो पैकेज दिखाया, जिसके अंत में बताया गया कि रेंस आगामी रंबल मैच में नज़र आएंगे. रोमन अंतिम बार WWE टीवी पर सर्वाइवर सीरीज 2026 में नज़र आए थे. वहां पर उनकी टीम को मेंस वॉरगेम्स मैच में द विज़न ग्रुप के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें:-Roman Reigns के साथी को मिला WWE Royal Rumble में टाइटल मैच, 3 स्टार्स को मात देकर हासिल की बड़ी सफलता

First published on: Jan 25, 2026 10:34 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.