TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

WWE में John Cena की एक्स गर्लफ्रेंड का बोल्ड लुक आया सामने, देखकर पहचानना होगा मुश्किल

WWE में इस समय निकी बैला बतौर हील जबरदस्त काम कर रही हैं. स्टेफनी वकेर और राकेल रॉड्रिगेज से उन्होंने पंगा लिया है. अब उनका नया लुक भी सामने आ गया है.

WWE सुपरस्टार का नया लुक

Nikki Bella: 2025 की शुरुआत में जॉन सीना की एक्स गर्लफ्रेंड निकी बैला ने WWE में वापसी की थी. इसके बाद से बड़े मौकों पर उन्होंने तगड़ा काम किया है. वो यंग टैलेंट को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं. मौजूदा समय में उनकी राइवलरी विमेंस वर्ल्ड चैंपियन स्टेफनी वकेर और राकेल रॉड्रिगेज के साथ चल रही है. खैर आगामी 22 दिसंबर को होने वाले Raw के एपिसोड को क्रिसमस की वजह से पहले ही रिकॉर्ड कर लिया गया है. वहां से निकी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं. बैला ने इस बार अपने लुक में बदलाव किया है. वो पहले से बहुत ज्यादा खूबसूरत दिख रही हैं.

WWE स्टार निकी बैला का धमाकेदार लुक

अगले हफ्ते होने वाले Raw के एपिसोड को 19 दिसंबर को ही वैन एंडेल एरीना में रिकॉर्ड कर लिया गया है. स्टार्स और क्रू को छुट्टी देने के लिए ये फैसला लिया गया. निका बैला अभी तक रिंग में अपने नॉर्मल स्पोर्ट्स वाले लुक में ही नज़र आती थीं लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव कर दिया गया है. उन्होंने एक नया, बोल्ड और डार्क लुक अपनाते हुए सभी को चौंका दिया है. अब वो एक पूरी शर्ट पहने हुए दिख रही हैं.

---विज्ञापन---

निकी बैला ने अनाउंस टेबल पर शानदार अंदाज में खड़े होकर एक प्रोमो दिया. उन्होंने फैंस को अपनी उपलब्धियां बताईं. बैला ने कहा कि वो एक दिग्गज, पूर्व चैंपियन और हॉल ऑफ फेमर हैं. निकी ने फैंस का भी मजाक बनाया. निकी द्वारा दिया गया ये बेस्ट प्रोमो था. ऐसा लगता है कि अब वो अपने पुराने अंदाज में वापस आ गई हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-अगले हफ्ते होने वाले WWE SmackDown के नतीजे हुए लीक, फैंस को मिला नया चैंपियन और मेन इवेंट में मची तबाही

निकी बैला के पास है चैंपियन बनने का मौका

पिछले महीने सर्वाइवर सीरीज में स्टेफनी वकेर ने निकी बैला के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड की थी. दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ और अंत में वकेर ने अपना टाइटल रिटेन किया. सभी को लगा था कि दोनों की राइवलरी वहां पर खत्म हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. निकी ने रीमैच की मांग की. इन दोनों की दुश्मनी में राकेल रॉड्रिगेज भी शामिल हो गई हैं. इन दोनों स्टार्स के बीच 29 दिसंबर को होने वाले रेड ब्रांड के एपिसोड में चैंपियनशिप मैच होगा. वहां पर निकी के पास चैंपियन बनने का सुनहरा मौका होगा.

ये भी पढ़ें:-2025 खत्म होने से पहले इन 4 मौजूदा WWE चैंपियंस का कटेगा पट्टा! टाइटल रन का हो सकता है अंत


Topics:

---विज्ञापन---