---विज्ञापन---

WWE

WWE SummerSlam 2025 से पहले John Cena के फैंस के लिए खुशखबरी, बादशाहत जारी रहने का हुआ दावा

WWE SummerSlam 2025 में जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप के लिए मैच होगा. इसके नतीजे को लेकर अब बड़ा बयान दिया गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Aug 1, 2025 08:43
WWE

WWE: WWE ने SummerSlam 2025 के लिए 12 मैच बुक किए हैं. बड़े स्टार्स के एक्शन पर सभी की नजरें होंगी. सबसे बड़ा मैच जॉन सीना और कोडी रोड्स का होगा. दोनों के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए रीमैच होगा. कोडी ने किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का फाइनल जीतकर कोडी के खिलाफ टाइटल शॉट अर्जित किया था. रेसलमेनिया 41 में सीना ने कोडी को हराकर चैंपियनशिप हासिल की थी. खैर कई लोगों का मानना है कि इस बार कोडी की जीत होगी. हालांकि, एक पूर्व WWE सुपरस्टार ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है.

WWE SummerSlam 2025 में किसकी होगी जीत?

SummerSlam 2025 में जीत के प्रबल दावेदार कोडी रोड्स माने जा रहे हैं. कई लोग तो उनके हील टर्न की बात भी कर रहे हैं. कोडी खुद विलन बनने के संकेत दे चुके हैं. REBOOKED Wrestling पॉडकास्ट को हाल ही में पूर्व WWE स्टार एडन इंग्लिश ने अपना इंटरव्यू दिया. उन्होंने दावा किया कि जॉन सीना समर की सबसे बड़ी पार्टी में टाइटल नहीं हारने वाले हैं.

---विज्ञापन---

एडन इंग्लिश के अनुसार,”मुझे लगता है कि वहां जॉन सीना की जीत होगी. मुझे लगता है कि एक बार फिर वह घटिया हरकतें करेंगे. मुझे लगता है कि हम कोडी रोड्स से आगे बढ़ जाएंगे. कोडी को अब वाकई किसी और चीज की ओर ले जाना होगा, शायद वह हील टर्न लें. मुझे लगता है कि सीना टाइटल के साथ आगे बढ़ रहे हैं”.

WWE SmackDown में कोडी रोड्स ने किया था कमाल

कुछ हफ्ते पहले SmackDown के एपिसोड में कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट हुआ था. सीना ने वहां पर आकर कहा कि वह फिल्म की शूटिंंग के चलते आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा नहीं बनेंगे. वह रिंग से उठकर चले गए. कोडी ने पीछे से जाकर उनके ऊपर हमला किया. रिंग में कोडी के ऊपर सीना टाइटल से हमला करने वाले थे लेकिन सफलता नहीं मिली. कोडी ने ही इस बार सीना को बेल्ट से धराशाई कर दिया. इतना ही नहीं रोड्स ने सीना को टेबल पर लिटाया और टॉप रोप से उनके ऊपर डाइव लगा दी. अंत में कोडी ने सीना का हाथ पकड़कर जबरदस्ती उनके साइन कॉन्ट्रैक्ट पर कराए. कोडी ने यह भी बताया कि दोनों के बीच अब स्ट्रीट फाइट मैच होगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- पूर्व WWE चैंपियन Cody Rhodes का AEW में कई बार किया गया अपमान, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

First published on: Aug 01, 2025 08:43 AM

संबंधित खबरें