---विज्ञापन---

WWE

WWE में Triple H ने भारतीय रेसलर के दोस्त का खराब बुकिंग से किया करियर बर्बाद! निशाना साधकर जताई नाराजगी

हाल ही में WWE Saturday Night’s Main Event में ड्रू मैकइंटायर को कोडी रोड्स के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद एक बार फिर उनकी खराब बुकिंग पर सवाल खड़े हुए. अब खुद मैकइंटायर ने कंपनी के ऊपर सोशल मीडिया के जरिए तंज कसा है. जानिए उन्होंने क्या कहा.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 7, 2025 12:39
WWE
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Drew McIntyre: WWE फैंस का अब एक ही सवाल है कि ड्रू मैकइंटायर के करियर का क्या होगा. 40 साल के इस रेसलर के साथ बिल्कुल भी अच्छा नहीं हो रहा है. मैकइंटायर ने वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए अपनी पूरी जान लगा दी है लेकिन ऐसा लगता है कि ट्रिपल एच की उनकी कोई नाराजगी है. लंबे समय से मैकइंटायर की बुकिंग विवादों के घेरे में हैं. खासतौर पर ट्रिपल एच के एरा में. विंस मैकमैहन होते तो शायद बात कुछ अलग होती. मैकइंटायर इस बात से नाराज चल रहे हैं. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए कंपनी पर निशाना साधा है.

WWE स्टार ड्रू मैकइंटायर ने क्या कहा?

ड्रू मैकइंटायर की बुकिंग 2022 से ही खराब चल रही है. उस साल ही ट्रिपल एच क्रिएटिव हेड बने थे. कई लोगों का अभी भी मानना है कि 2022 में हुए Clash at the Castle में मैकइंटायर को रेंस की बादशाहत खत्म करनी चाहिए थी. पिछले साल रेसलमेनिया में मैकइंटायर ने वर्ल्ड टाइटल हासिल किया लेकिन पांच मिनट में ही इसे हार गए. इसके बाद से अभी तक मैकइंटायर को लगातार पांच टाइटल मैचों में हार मिल चुके हैं. हाल ही में कोडी रोड्स ने उन्हें मात दी है.

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय WWE चैंपियन जिंदर महल के जिगरी दोस्त ड्रू मैकइंटायर की खराब बुकिंग के लिए कई लोगों ने आवाज उठाई है. ड्रू को भी कुछ ऐसा ही लगता है. WWE की सोशल मीडिया टीम ने मैकइंटायर के टाइटल मैचों में हार का एक वीडियो पोस्ट किया. ऐसा लगा कि कंपनी ने इसके जरिए मैकइंटायर का मजाक उड़ाया. ड्रू ने अपने कैप्शन में Read the room लिखा. उनके कैप्शन से साफ लग रहा है कि वह खुश नहीं है. इसके जरिए उन्होंने बता दिया है कि कंपनी को समझना चाहिए कि फैंस क्या चाहते हैं.

ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जो WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में वापसी कर बवाल मचा सकते हैं

ड्रू मैकइंटायर को लेकर उड़ी अफवाह

हाल ही में  Saturday Night’s Main Event में कोडी रोड्स के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में ड्रू मैकइंटायर को हार का सामना करना पड़ा था. फैंस वहां पर मैकइंटायर को चैंपियन बनते हुए देखना चाहते थे. खैर इसके बाद कई तरह की खबरें आई कि मैकइंटायर खुश नहीं हैं और वह WWE छोड़ रहे हैं. फाइटफुल सिलेक्ट ने अपनी रिपोर्ट में इन अफवाहों पर विराम लिगाया. रिपोर्ट में कहा गया कि ड्रू के WWE कॉन्ट्रैक्ट में दो साल बचे हैं और इसका अंत WrestleMania 2028 के करीब होगा. ऐसे में मैकइंटायर के अभी WWE छोड़कर जाने की अफवाह पूरी तरह से गलत है.

ये भी पढ़ें:-WWE में सबसे ज्यादा वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले 5 दिग्गज, लिस्ट में सिर्फ चार ही बचे हैं जिंदा

First published on: Nov 07, 2025 12:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.