---विज्ञापन---

WWE

Brock Lesnar के ऊपर मेहरबान WWE, घर पर बैठकर भी कमाए करोड़ों रुपए, कॉन्ट्रैक्ट का हुआ खुलासा

WWE SummerSlam 2025 में ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर बवाल मचाया. उन्होंने जॉन सीना को एफ-5 लगाया. अब उनके कॉन्ट्रैक्ट लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Joshi Updated: Aug 10, 2025 09:48
WWE

Brock Lesnar: WWE SummerSlam 2025 का अंत गजब के अंदाज में हुआ. नाइट-2 के मेन इवेंट में जॉन सीना ने कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ. अंत में कोडी ने सीना को हराकर टाइटल अपने नाम किया. इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने दो साल बाद वापसी कर जबरदस्त एफ-5 लैसनर को दिया. सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि पिछले दो साल लैसनर WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में थे या नहीं. इस पर एक रिपोर्ट में बड़ी जानकारी सामने आ रही है.

ब्रॉक लैसनर के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अपडेट

SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स के खिलाफ मैच लड़ा था. वहां पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से लैसनर टीवी पर नज़र नहीं आए. Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टजर के अनुसार लैसनर को WWE ने कभी भी सस्पेंड नहीं किया था. उन्होंने बताया कि WWE से दो साल दूर रहने के दौरान उन्हें पूरा भुगतान किया गया था. वह घर पर बैठकर कुछ ना करने वाले सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले रेसलर्स में से एक हैं. WWE की लीगल टीम ने समरस्लैम से लगभग एक महीने पहले लैसनर को वापसी की अनुमति दी थी. जो लोग यह सोच रहे थे कि लैसनर कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट में नहीं हैं तो उनका विचार गलत निकल गया है.

---विज्ञापन---

ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच कब हो सकता है मैच?

ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर जॉन सीन को एफ-5 लगाया. कंपनी ने इसके जरिए संकेत दे दिए हैं कि दोनों के बीच एक अंतिम मुकाबला होगा. ट्रिपल एच ने कहा था कि सीना के अनुरोध पर ही लैसनर की वापसी कराई गई है. आगामी 31 अगस्त को Clash in Paris का आयोजन होने वाला है. वहां पर सीना का मैच लोगन पॉल के साथ बुक किया गया है. 11 अक्टूबर को पर्थ में Crown Jewel प्रीमियम लाइव इवेंट होगा. सीना और लैसनर के बीच वहां मुकाबले हो सकता है. WWE ने जरूर इसके लिए प्लान बनाया होगा.

ये भी पढ़ें:-3 बड़े मुकाबले जो Roman Reigns के WWE Clash in Paris 2025 में हो सकते हैं

---विज्ञापन---
First published on: Aug 10, 2025 09:48 AM

संबंधित खबरें