---विज्ञापन---

WWE

3 WWE दिग्गज जो 2026 की शुरुआत में वापसी कर फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं

2026 की शुरुआत WWE धमाकेदार अंदाज में करना चाहेगा. ट्रिपल एच ने बड़े प्लान जरूर बनाए होंगे. कुछ स्टार्स जनवरी में वापसी कर फैंस का दिल जीत सकते हैं.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Dec 5, 2025 12:53
द रॉक दे सकते हैं फैंस को तोहफा

WWE Stars Returns: हाल ही में WWE का Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट हुआ. यह 2025 का आखिरी सबसे बड़ा इवेंट था. अब सभी की नजरें Royal Rumble 2026 पर होंगी, जिसका आयोजन 31 जनवरी को सऊदी अरब में होगा. रॉयल रंबल का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. मेंस और विमेंस रंबल मैच में सभी को मजा आता है. WWE के लिए 2025 शानदार रहा है. 2026 की शुरुआत भी कंपनी धमाकेदार अंदाज में करना चाहेगी. यहां हम तीन WWE दिग्गजों की बात करेंगे जो 2026 की शुरुआत में वापसी कर फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं

द रॉक

WWE फैंस द रॉक से नाराज चल रहे हैं. Elimination Chamber 2025 में रॉक के इशारे पर जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था. इसके बाद से अभी तक टीवी पर द ग्रेट वन नज़र नहीं आए हैं. सभी को लगा था कि वह सीना और कोडी की राइवलरी में बने रहेंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. रॉक का WWE में आना अब बनता है. 2026 की शुरुआत में वह धमाकेदार वापसी कर सकते हैं. 5 जनवरी 2026 को Raw के नेटफ्लिक्स पर जाने की पहली सालगिरह मनाई जाएगी. इस शो का हिस्सा रॉक भी बन सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE के 3 फेमस स्टार्स जो Cody Rhodes को हराकर नए अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बन सकते हैं

रोमन रेंस

Survivor Series 2025 में रोमन रेंस का जलवा भी देखने को मिला था. वह मेंस वॉरगेम्स मैच में बेबीफेस टीम का हिस्सा थे. रेंस का प्रदर्शन मैच में काफी अच्छा था. इसके बावजूद उनकी टीम मुकाबला जीत नहीं पाई. खैर इसके बाद Raw के एपिसोड में रेंस की एंट्री नहीं हुई. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रेंस हमेशा की तरह ब्रेक पर चले गए हैं. रोमन भी अब 2026 की शुरुआत में ही वापसी करेंगे. रोमन कंपनी के टॉप स्टार हैं, तो Royal Rumble 2026 का हिस्सा वह पक्का बनेंगे. इस शो से पहले Raw के किसी एपिसोड में उनकी वापसी देखने को मिल सकती है.

---विज्ञापन---

ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर ने समरस्लैम 2025 में वापसी कर जॉन सीना के ऊपर अटैक किया था. इसके बाद से वह टीवी पर बने हुए हैं. अगले साल रेसलमेनिया में भी लैसनर कम्पीट करेंगे. हाल ही में हुए Survivor Series में द बीस्ट का जलवा मेंस वॉरगेम्स मैच में देखने को मिला था. लैसनर भी अब 2026 की शुरुआत में ही WWE टीवी पर दिखेंगे. Royal Rumble 2026 मे उनका बड़ा मैच हो सकता है. इसके अलावा वह मेंस रॉयल रंबल मैच में भी हिस्सा ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-Netflix पर नहीं आएगा 13 दिसंबर को John Cena का आखिरी WWE मैच, जानें कब और कहां देख सकते हैं LIVE

First published on: Dec 05, 2025 12:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.