Brock Lesnar: WWE Wrestlepalooza 2025 की शुरुआत में एक खतरनाक मैच जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच हुआ. पूरे मुकाबले में लैसनर हावी रहे. उन्होंने सीना का बुरा हाल कर दिया. सीना को पिन करने से पहले उन्होंने छह एफ-5 लगाए. बैकस्टेज जाने से पहले भी उन्होंने जॉन को एफ-5 मारा. कमेंटेटर वेड बैरेट ने कहा है कि लैसनर कंपनी के साथ आगे भी बने रहेंगे. इसके बाद अब सभी सोच रहे हैं कि उनका अगला मैच किसके साथ होगा. इस आर्टिकल में हम 3 स्टार्स की बात करेंगे जिनके साथ WWE रिंग में लैसनर की अगली टक्कर हो सकती है.
जॉन सीना
Wrestlepalooza 2025 में जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के मैच का अंत जिस तरह हुआ उससे कई लोग माने रहे हैं कि इनके बीच रीमैच हो सकता है. सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है और वह इतनी बुरी हार के बाद लैसनर को शायद छोड़ेंगे नहीं. अगले महीने 11 अक्टूबर को Crown Jewel इवेंट का आयोजन पर्थ में होने वाला है. वहां पर इनके बीच रीमैच हो सकता है. लैसनर के ऊपर सीना जीत दर्ज कर अपना बदला ले सकते हैं. इस चीज की कुछ हद तक संभावना बन रही है. वैसे आजतक दोनों का राइवलरी में ज्यादातर लैसनर ही हावी रहे हैं.
ब्रॉन ब्रेकर
पॉल हेमन इस समय ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर के साथ काम कर रहे हैं. पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में हेमन का ब्रॉक लैसनर के साथ रीयूनियन देखने को मिला. लैसनर ने उस समय हेमन से कहा कि हम बात करेंगे. Wrestlepalooza 2025 में लैसनर को इंट्रोड्यूस करने के लिए हेमन आए थे. ब्रेकर फ्यूचर स्टार हैं. ऐसे में उनका मुकाबला लैसनर के साथ कराया जा सकता है. लैसनर के तेवर देखकर लग रहा है कि वह कुछ भी कर सकते हैं. हो सकता है कि वह ब्रेकर पर अटैक कर हेमन को चौंका दें.
"Ladies and gentlemen…"
— WWE (@WWE) September 20, 2025
Paul Heyman just introduced Brock Lesnar at #Wrestlepalooza! 😱
Stream Wrestlepalooza RIGHT NOW on the @espn App: https://t.co/jKAIj8nxxt pic.twitter.com/MGHx6UVdIt
गुंथर
गुंथर और ब्रॉक लैसनर के बीच ड्रीम मैच का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. कुछ साल पहले इसकी उम्मीद जताई गई थे लेकिन कंपनी ने प्लान को रोक दिया. समरस्लैम 2025 के बाद से गुंथर अभी तक रिंग में दिखाई नहीं दिए हैं. अब वह वापसी कर ब्रॉक लैसनर को चुनौती पेश कर सकते हैं. इसके बाद दोनों के बीच ड्रीम मुकाबला बुक किया जा सकता है. ट्रिपल एच जरूर इस मुकाबले के बारे में सोच रहे होंगे. इस मैच से WWE को भी तगड़ा फायदा होने की उम्मीद है. आप सभी जानते हैं कि द गेम बिजनेस को देखते हुए ही काम करते हैं.
Gunther names Brock Lesnar as his "end-boss".
— Wrestlelamia.com (@wrestlelamia) February 23, 2023
We need the match.https://t.co/1uRusHWzMS pic.twitter.com/CmVo0QmCL7
ये भी पढ़ें:-WWE में आखिरी बार इन इवेंट्स और तारीखों पर दिखेंगे John Cena, फिर कह देंगे 23 साल के रेसलिंग करियर को अलविदा