---विज्ञापन---

WWE

Triple H सावधान! 2026 में Brock Lesnar के साथ हुई ये 3 गलतियां तो WWE फैंस का जमकर फूटेगा गुस्सा

WWE में 2025 में ब्रॉक लैसनर अपना ज्यादा जलवा नहीं दिखा पाए. द बीस्ट दो बड़े मैचों का हिस्सा ही बन पाए थे. खैर अब कुछ बड़ी गलतियां उन्हें लेकर ट्रिपल एच ने 2026 में नहीं करनी चाहिए.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Dec 23, 2025 14:27
ट्रिपल एच को नहीं करनी चाहिए ये गलतियां
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Brock Lesnar: WWE SummerSlam 2025 में ब्रॉक लैसनर ने धमाकेदार वापसी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. उन्होंने जॉन सीना को एफ-5 लगाया. इसके बाद से लैसनर दो बड़े मुकाबलों में नज़र आए. सीना के साथ उनका अंतिम मैच हुआ. वहीं सर्वाइवर सीरीज में वो द विज़न ग्रुप का हिस्सा थे. खैर 2026 में भी द बीस्ट का जलवा देखने को मिलेगा. उन्हें बड़े इवेंट्स के लिए अभी से एडवर्टाइज किया जा रहा है. यहां हम तीन गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो लैसनर के साथ 2026 में हुईं तो फैंस का जमकर गुस्सा फूट सकता है.

रॉयल रंबल मैच का हिस्सा नहीं बनना

2026 की शुरुआत में WWE का पहला प्रीमियम लाइव इवेंट Royal Rumble होगा. इसका आयोजन 31 जनवरी को सऊदी अरब में होने वाला है. शो के लिए ब्रॉक लैसनर को भी एडवर्टाइज किया गया है. मतलब साफ है कि वो पीएलई में धमाल मचाएंगे. अगर द बीस्ट मेंस रॉयल रंबल मैच का हिस्सा नहीं बनेंगे, तो फिर फैंस का जमकर गुस्सा फूट सकता है. ट्रिपल एच को ये गलती बिल्कुल नहीं करनी चाहिए. लैसनर की रंबल मैच में तगड़ी बुकिंग होनी चाहिए. वैसे भी लंबे समय से द बीस्ट रंबल मैच में नज़र नहीं आए हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE फैंस के 4 ड्रीम मैच जो Triple H ने 2026 में जरूर कराने चाहिए

---विज्ञापन---

WWE WrestleMania 42 में गुंथर के साथ मैच ना होना

WrestleMania 42 के लिए ब्रॉक लैसनर को अभी से एडवर्टाइज किया जा रहा है. प्रोमो में उनका जबरदस्त लुक सामने आया है. अगले साल अगर मेगा इवेंट में लैसनर का मैच गुंथर के साथ नहीं होगा, तो फिर बवाल हो सकता है. फैंस ट्रिपल एच को सोशल मीडिया पर घेर सकते हैं. गुंथर और द बीस्ट के बीच ड्रीम मैच का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. दर्शक रेसलमेनिया में ही इस मैच को देखना चाहते हैं. ट्रिपल एच को कंपनी के सबसे बड़े स्टेज पर इस मुकाबले को बुक ना करने की गलती नहीं करनी चाहिए.

ब्रॉक लैसनर को टाइटल पिक्चर से दूर रखना

आप सभी जानते हैं कि WWE में हमेशा ब्रॉक लैसनर ने बतौर चैंपियन अपना दबदबा कायम किया है. उन्हें ज्यादा समय तक टाइटल से दूर रखना भी बेवकूफी होती है. 2026 में लैसनर की बुकिंग ट्रिपल एच ने मजबूती से करनी चाहिए. उन्हें लगातार टाइटल पिक्चर में बनाए रखना चाहिए. ऐसा नहीं हुआ तो दर्शक गुस्सा हो सकते हैं. द बीस्ट के चैंपियनशिप मुकाबलों में बने रहने से फैंस का उत्साह ही बना रहेगा. ट्रिपल एच को इस बात का ख्याल जरूर रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें:-2025 खत्म होने से पहले WWE को मिलेगा नया चैंपियन! कंपनी ने बहुत बड़े वर्ल्ड टाइटल मैच का किया ऐलान

First published on: Dec 23, 2025 02:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.