WPL 2026, Mumbai Indians Retention List: महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए 27 नवंबर को मेगा ऑक्शन का आयोजन होने वाला है. इससे पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. दो बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) ने भी अपने रिटेन खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है. एमआई ने कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. बता दें कि, मुंबई की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर WPL 2025 का खिताब जीता था.
मुंबई इंडियंस ने इन 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन
मुबंई इंडियंस ने WPL 2026 सीजन के लिए 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है. MI ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (2.5 करोड़), विदेशी स्टार नैट साइवर-ब्रंट (3.5 करोड़), हेले मैथ्यूज (1.75 करोड़), ऑलराउंडर अमनजोत कौर (1 करोड़) और अनकैप्ड खिलाड़ी जी कमलिनी (50 लाख) को टीम में बरकरार रखा है. ये पांचों खिलाड़ी WPL 2026 में भी MI की ओर से खेलते हुए नजर आएंगी.
WPL रिटेंशन नियमों के अनुसार, प्रत्येक टीम अधिकतम तीन कैप्ड भारतीय खिलाड़ियों, दो विदेशी खिलाड़ियों और दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. हालांकि, अगर कोई फ्रेंचाइजी सभी 5 खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती है, तो कम से कम एक अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी होना जरूरी है. इसके अलावा, WPL 2026 में राइट टू मैच (RTM) विकल्प भी शामिल किया जाएगा, जिससे फ्रेंचाइजी नीलामी के दौरान अपने किसी पूर्व खिलाड़ी को वापस खरीद सकेंगी. हालांकि, मुंबई ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, इसलिए फ्रेंचाइजी के पास राइट टू मैच का विकल्प नहीं होगा.
MI के पास बचे इतने पर्स
WPL ने नीलामी की राशि 15 करोड़ रुपये तय की है और रिटेंशन के लिए अलग-अलग वेतन स्लैब तय किए हैं. खिलाड़ी 1 के लिए 3.5 करोड़ रुपये, खिलाड़ी 2 के लिए 2.5 करोड़ रुपये, खिलाड़ी 3 के लिए 1.75 करोड़ रुपये और खिलाड़ी 4 के लिए 1 करोड़ रुपये. जबकि पांचवें खिलाड़ी को रिटेंशन करने के लिए 50 लाख रुपये रखी है. अगर कोई टीम 5 खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उनके 15 करोड़ के पर्स से कुल 9.25 करोड़ रुपये काट लिए जाएंगे.
चार रिटेन खिलाड़ियों के लिए यह कटौती 8.75 करोड़ रुपये, तीन के लिए 7.75 करोड़ रुपये, दो के लिए 6 करोड़ रुपये और एक के लिए 3.5 करोड़ रुपये होगी. ऐसे में MI के पास अब नीलामी के लिए सिर्फ 5.75 करोड़ रुपये पर्स बचे हैं.
मुंबई इंडियंस के रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट
- हरमनप्रीत कौर – 2.5 करोड़ रुपये
- नैट साइवर-ब्रंट – 3.5 करोड़ रुपये
- अमनजोत कौर – 1 करोड़ रुपये
- हेले मैथ्यूज – 1.75 करोड़ रुपये
- जी. कमलिनी – 50 लाख रुपये
- शेष राशि – 5.75 करोड़ रुपये










