---विज्ञापन---

खेल

Women’s World Cup 2025: क्या वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया? समझें सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण

Women's ODI World Cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया के ऊपर अब बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. टीम इंडिया के पास अभी 3 मैच बचे हैं, जिनको जीतना भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है. फिलहाल भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में 4 अंक के साथ चौथे पायदान पर बनी हुई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Oct 17, 2025 13:05
Team India
Team India

Women’s ODI World Cup 2025: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में बीते दिन ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में बांग्लादेश को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. ऑस्ट्रेलिया अब सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है. दूसरी तरफ टीम इंडिया पर अब वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. टीम इंडिया के लिए अब सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल होती हुई दिखाई दे रही है.

टीम इंडिया के लिए राह नहीं आसान

टीम इंडिया ने फिलहाल महिला वर्ल्ड कप 2025 में 4 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने 2 में जीत और 2 में हार का सामना किया है. फिलहाल 4 अंक के साथ टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर बनी हुई है. पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर पाएगी, वहीं टीम इंडिया को अभी 3 मैच और खेलने हैं. टीम इंडिया को यहां से सभी मैच जीतने जरूरी हो गए हैं. अगर टीम इंडिया 3 में से एक भी मैच हार जाती है तो उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल हो जाएगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Womens World Cup Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने मारी सेमीफाइल में एंट्री, टीम इंडिया पर मंडराया खतरा

टीम इंडिया को अब अगले तीन मैच इंग्लैंड, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ खेलने हैं. टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 2 मैच तो हर हाल में जीतने ही होंगे. अब भारतीय टीम को अपना अगला मैच 19 अक्टूबर को इंग्लैंड के साथ खेलना है. इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल की तरफ मजबूत कदम बढ़ाना चाहेगी. इंग्लैंड भी अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है.

---विज्ञापन---

सेमीफाइनल के दरवाजे पर खड़ी साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड

फिलहाल पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड की टीम दूसरे और साउथ अफ्रीका की टीम तीसरे पायदान पर बनी हुई है. दोनों टीमों के पास 3-3 मैच बचे हैं, अगर ये दोनों टीमें 1-1 मैच भी जीत जाती है तो उनकी सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी. साउथ अफ्रीका को अपने अगले तीन मैच ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ खेलने हैं तो वहीं इंग्लैंड को 3 मैच टीम इंडिया, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने हैं.

ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: टीम इंडिया को लगने वाला है ऑस्ट्रेलिया में झटका, दिग्गज ने कर दी चौंकाने वाली भविष्यवाणी

First published on: Oct 17, 2025 01:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.