---विज्ञापन---

Women Asia Cup: महिला क्रिकेट में पहली बार इस टीम से खेलेगा भारत, सेमीफाइनल पर होगी निगाह

Women Asia Cup 2024 में टीम इंडिया का सामना आज नेपाल से होगा। दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी एंट्री पक्की करना चाहेगी, जबकि नेपाल भी सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए ये मैच जीतने की कोशिश करेगा।

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Jul 23, 2024 08:52
Share :
Indian Cricket Team
Indian Cricket Team

Women Asia Cup 2024 में टीम इंडिया का सामना आज नेपाल की क्रिकेट टीम से होगा। दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के आमने-सामने खेलती हुई नजर आएंगी। टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल करके सेमीफाइनल में अपनी एंट्री पक्की करना चाहेगी, जबकि नेपाल भी सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए हर लिहाज से इस मैच को जीतने की कोशिश करेगी। टीम इंडिया ने एशिया कप के 8 संस्करण में से 7 संस्करण में खिताब जीता है। इस बार भी टीम इंडिया इतिहास रचने की ओर आगे बढ़ रही है।

कैसा रहा है दोनों टीमों का सफर

हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम इंडिया ने अब तक अपने दोनों मैचों में जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से तो दूसरे मैच में UAE को 78 रन के अंतर से हराया है। टीम इंडिया 2 मैच में 4 अंक के साथ अंक तालिका में टॉप पर मौजूद है। टीम का नेट रन रेट भी अच्छा है। ऐसे में अगर टीम इंडिया ये मैच हार भी गई तो भी उसकी सेमीफाइनल की राहें मुश्किल नहीं होंगी, बशर्ते ज्यादा बड़े अंतर से टीम मैच न हारे।

---विज्ञापन---

वहीं, दूसरी ओर नेपाल ने इस टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करते हुए अपने पहले मैच में UAE को 6 विकेट से हराया और एशिया कप में पहली बार जीत का स्वाद चखा। हालांकि टीम को दूसरे मैच में पाकिस्तान के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। नेपाल 2 मैच में 2 अंक के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। टीम का नेट रन रेट माइनस में है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम को जीत हासिल करना जरूरी है।

कैसे देख सकेंगे मैच

भारत और नेपाल के बीच ये मैच आज शाम 7 बजे श्रीलंका के दांबुला शहर में स्थित रंगीरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत में इस मैच को डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप या वेबसाइट पर फ्री में देखा जा सकेगा। वहीं, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी लाइव मैच का लुत्फ उठाया जा सकेगा।

भारत की संभावित प्लेइंग-11

हरमनप्रीत कौर (कप्तान) स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर, आशा शोभना और अरुंधति रेड्डी

नेपाल की संभावित प्लेइंग-11

इंदु बर्मा (कप्तान), रूबीना छेत्री, सीता राणा मगर, बिंदू रावल, काजल श्रेष्ठ (विकेटकीपर), कबिता कुंवर, कबिता जोशी, पूजा महतो, समझना खड़का, कृतिका मरासिनी और सबनम राय

महिला एशिया कप के लिए घोषित टीम

भारत:  हरमनप्रीत कौर (कप्तान),  शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, तनुजा कंवर, अरुंधति रेड्डी और एस सजना।

नेपाल: इंदु बर्मा (कप्तान) समझना खड़का, सीता राणा मगर, कबिता कुंवर, रूबीना छेत्री, रोमा थापा, पूजा महतो, बिंदू रावल, काजल श्रेष्ठ (विकेटकीपर), कबिता जोशी, कृतिका मरासिनी, राजमती ऐरी और ममता चौधरी।

ये भी पढ़ें:- SL vs IND: टी20 क्रिकेट में ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड, जानें किसका पलड़ा भारी

ये भी पढ़ें:- ‘बॉब वूल्मर की मौत के बाद…’, पूर्व कप्तान यूनुस खान का बड़ा खुलासा

HISTORY

Edited By

Mashahid abbas

First published on: Jul 23, 2024 08:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें