DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए कमाल कर दिया। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दौरान चौके और छक्के भी जड़े। अपनी पारी के दौरान संजू ने एमएस धोनी को भी पछाड़ दिया। हालांकि सैमसन बीच में ही टीम का साथ छोड़कर चले गए। वह बिना आउट हुए ही पवेलियन लौट गए। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।
बिना आउट हुए क्यों लौटे पवेलियन
संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान को शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने 5 ओवर में राजस्थान का स्कोर 50/0 तक पहुंचा दिया था। 5.3 ओवर में संजू ने टीम का साथ छोड़ने का फैसला किया। दरअसल कुछ गेंद पहले ही संजू ने बैकफुट पर जाकर लंबा छक्का जड़ा था। इस दौरान उनकी बैक में तकलीफ हुई थी। इसके बाद संजू ने कुछ गेंदें खेलकर रिटार्यड हर्ट होने का फैसला किया। इस मैच में संजू ने 19 गेंदों में 31 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान राजस्थान के कप्तान ने 2 चौके और 3 छक्के अपने नाम किए।
Sanju Samson in huge pain, he is retired hurt – 31* from just 19 balls.
– Hope he comes back soon 🤞 pic.twitter.com/Qx7YogGEFQ
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 16, 2025
एमएस धोनी का तोड़ दिया रिकॉर्ड
संजू ने इस मैच में एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल एमएस धोनी ने अपने टी-20 करियर में 346 छक्के लगाए हैं। संजू ने इस मैच में 3 छक्के लगाए और वह एमएस धोनी से आगे निकल गए। अब संजू के नाम टी-20 क्रिकेट में 347 छक्के हो गए हैं। उन्होंने छक्के लगाने के मामले में कैप्टन कूल को पीछे छोड़ दिया।
दिल्ली ने बनाए 185 रन
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 188/5 रन बनाए थे। दिल्ली की ओर से अभिषेक पोरेल ने 37 गेंदों में 49 रन बनाए। उनके अलावा केएल राहुल ने 32 गेंदों में 38 रन बनाए। हालांकि उन्होंने धीमी बल्लेबाजी की और गलत शॉट खेलकर आउट हुए। दिल्ली के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों में 34 और अक्षर पटेल ने 14 गेंदों में 34 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। दोनों की तेज तर्रार पारी ने दिल्ली को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।