---विज्ञापन---

T20 वर्ल्‍ड कप ज‍िताने वाले द्रव‍िड़ ने जब कर डाली छक्‍कों की बार‍िश, खोल द‍िए गेंद के धागे

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को वैसे तो टेस्ट स्पेशलिस्ट माना जाता है। लेकिन एक टी-20 मैच ऐसा भी था, जहां उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज को जमकर कूटते हुए लगातार तीन छक्के जड़ दिए थे।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 5, 2024 18:30
Share :
rahul dravid
rahul dravid

Rahul Dravid hits 3 consecutive sixes: टेस्ट और वनडे में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ महान बल्लेबाजों में से एक हैं। द्रविड़ ने टेस्ट की तरह ही वनडे में भी दस हजार से ज्यादा रन बनाए, लेकिन उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में उतनी तारीफ नहीं मिली, जितनी मिलनी चाहिए थी। टेस्ट और वनडे में 24 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले द्रविड़ को अपने पूरे करियर में सिर्फ एक टी-20 मैच खेलने का मौका मिला। हालांकि उन्होंने इस यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और छोटी सी ही पारी से भी दर्शकों का दिल जीत लिया। द्रविड़ ने टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ 2011 में किया था।

---विज्ञापन---

द्रविड़ ने लगाई छक्कों की हैट्रिक

मैनचैस्टर में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 165 रन बनाए। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए द्रविड़ ने 21 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली। उनकी पारी की खासियत यह रही कि उन्होंने इंग्लैंड के स्पिनर समित पटेल की लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़ दिए। द्रविड़ की पर्सिनैलिटी देखकर फैन्स को उनसे ऐसी पारी की उम्मीद कम ही थी। भारतीय पारी का 11वां ओवर डालने आए समित की चौथी बॉल पर द्रविड़ ने मिडविकेट के ऊपर से जोरदार छक्का जड़ा। इसके बाद उन्होंने पांचवीं गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से बाउंड्री पार भेजा। द्रविड़ ने इस ओवर की आखिरी गेंद को स्लॉग स्वीप करके मिडविकेट के ऊपर से भेजा। हालांकि भारत इस मैच में जीत दर्ज करने में सफल नहीं हो सका। इंग्लैंड ने भारत से मिले 166 रनों के टारगेट को सिर्फ चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

---विज्ञापन---

टीम इंडिया नहीं जीत पाई एक भी मैच

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से पहले टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसमें द्रविड़ का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। यही वजह है कि उनके इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें बाद में वनडे और टी-20 सीरीज में भी खेलने का मौका मिला। यहां उन्होंने सभी पांच वनडे और एकमात्र मैच खेले। हालांकि टीम इंडिया के लिए यह दौरा एक बुरा सपना साबित हुआ, जहां टीम पूरे दौरे में एक भी मैच नहीं जीत सकी। इस टूर के बाद द्रविड़ ने वनडे और टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी थी। हालांकि इसके बाद द्रविड़ आईपीएल में जरूर खेले।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 05, 2024 06:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें