---विज्ञापन---

सबसे पहले एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाला बल्लेबाज, खुद ही काट ली थी अपनी उंगली; आज भी नहीं है पछतावा

1968 वो साल था, जब क्रिकेट में पहली बार किसी बल्लेबाज ने गेंदबाज के एक ही ओवर में छह छक्के जड़ दिए थे। क्या आप जानते हैं इस बल्लेबाज का नाम?

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 7, 2024 14:13
Share :
garry sobers
garry sobers

6 Sixes In One Over: छह गेंदों पर छह छक्के लगाना हर बल्लेबाज का सपना होता है। मॉडर्न क्रिकेट में बल्लेबाजों को ऐसा करते देखना अब आम बात हो गई है। लेकिन यह कारनामा सबसे पहले किसने किया, उस खिलाड़ी का नाम शायद ही लोगों को पता होगा। वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स फर्स्ट क्लास क्रिकेट में छह छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने यह कारनामा साल 1968 में किया था। उन्होंने तब काउंटी क्रिकेट में नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए ग्लेमॉर्गन के खिलाफ छह गेंदों पर छह छक्के जड़े थे. यहां उनकी खतरनाक बल्लेबाजी का शिकार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मैल्कम मार्शल नैश बने थे।

हालांकि उन्हें इस मैच में स्पिन गेंदबाजी करने के लिए कहा गया था। Sir Garry Sobers ने मार्शल की पहली गेंद को डीप मिडविकेट की तरफ खेला। उन्होंने इसके बाद दूसरा छ्क्का डीप स्क्वायर लेग वहीं तीसरा छक्का सामने की तरफ लगाया। सोबर्स लगातार तीन छक्के जड़ने के बाद भी नहीं रुके। उन्होंने इसके बाद डीप फाइन लेग की तरफ चौथा, लॉन्ग ऑफ की तरफ पांचवां जबकि डीप स्क्वेयर लेग की तरफ छठा छक्का लगाया। इस तरह से सोबर्स ने एक ही ओवर की छह गेंदों पर छह छक्के लगाकर नया कीर्तिमान बना दिया था।

---विज्ञापन---

खुद ही काट दी अपनी उंगली

88 साल के सोबर्स की जन्म से ही 12 उंगलियां थीं, जहां उनके दोनों हाथों में एक-एक उंगली एक्सट्रा थी। सोबर्स जब 9 साल के थे, तब उनकी एक हाथ की उंगली कट गई थी। इसके बाद उन्होंने छह साल बाद दूसरे हाथ की अपनी एक्सट्रा उंगुली खुद ही काट दी थी। इसको लेकर उन्होंने एक बार कहा था, ‘यह उनकी अपनी सोच तो हो सकती है, लेकिन मैंने इसके बारे में कभी भी ज्यादा नहीं सोचा था। दोनों हाथों में छह-छह उंगलियों की वजह से मुझे कोई परेशानी नहीं हुई और न ही मेरा कोई काम रुका।’

ये भी पढ़ें: मां की आंखों में देखे आंसू, कोरोना का हुए शिकार, ऐसा रहा है भारत को पैरालंपिक में गोल्ड जिताने वाले प्रवीण कुमार का सफर

इंटरनेशनल क्रिकेट में युवराज के नाम है रिकॉर्ड

Sir Garry Sobers के बाद कई क्रिकेटरों ने एक ओवर में छह छक्के जड़ने का कारनामा किया है। भारतीय खिलाड़ियों की बात की जाए तो रवि शास्त्री, युवराज सिंह, रविंद्र जड़ेजा और रुतुराज गायकवाड़ यह कारनामा कर चुके हैं। इन सभी खिलाड़ियों में से युवराज ही ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि इंटरनेशनल लेवल पर हासिल की है। युवराज ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के जड़ने में सफलता पाई थी।

ये भी पढ़ें: पेर‍िस पैरालंप‍िक की रेस में हारा, फ‍िर भी एथलीट को म‍िला सबसे बड़ा इनाम, स्‍टेड‍ियम में 40 हजार लोग हुए दंग

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 06, 2024 07:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें