Virat Kohli: विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे समय से क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं। इंग्लैंड दौरे से पहले इन दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। अब रोहित और विराट महज वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं अब भारत सरकार के एक फैसले से रोहित शर्मा और विराट कोहली को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा है। आखिर कौनसा था वो भारत सरकार का फैसला, जिसके चलते हुए क्रिकेटर्स को नुकसान चलिए हम आपको बताते हैं।
भारत सरकार ने रीलल मनी बेस्ड गेम्स को किया बैन
दरअसल भारत सरकार ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 लेकर आई है। जिसके चलते सरकार ने भारत में ड्रीम 11 और माय11सर्किल जैसे रीयल मनी बेस्ड गेम को बैन कर दिया है। हालांकि इससे बीसीसीआई के साथ-साथ क्रिकेटर्स को भी नुकसान उठाना पड़ा है। बीसीसीआई की ड्रीम 11 के साथ डील भी खत्म हो गई है। ड्रीम इलेवन से टीम इंडिया को साल के लगभग 120 करोड़ रुपये मिलते थे, वहीं माय11सर्किल के साथ 125 करोड़ रुपये की डील थी।
🚨 DREAM 11 PULLS OUT AS TEAM SPONSOR 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 24, 2025
– Dream 11 has informed BCCI that they won't be able to continue the Sponsorship after the Parliament passed the law that banned real money-based online games. [Devendra Pandey from Express Sports] pic.twitter.com/2tMFeWnOc0
विराट-रोहित जैसे खिलाड़ियों को भी हुआ नुकसान
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली, रोहित शर्मा के अलावा एमएस धोनी इन कंपनियों से एड के लिए करोड़ों का चार्ज लेते हैं। एमपीएल से विराट कोहली की लगभग 10 से 12 करोड़ रुपये की डील थी, इसके अलावा रोहित शर्मा और एमएस धोनी की ड्रीम 11 के साथ 6 से 7 करोड़ रुपये की डील थी।
अब भारत में बैन होने के बाद इन कंपनियों ने भी अपनी डील को खिलाड़ियों के साथ खत्म कर लिया है। इसके अलावा केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को भी नुकसान होने वाला है। ये खिलाड़ी भी ड्रीम 11 और माय11सर्किल के लिए ऐड करते थे।
ये भी पढ़ें:-‘साल 2027 में बेहद शक्तिशाली हैं….’ श्रेयस अय्यर की कप्तानी को लेकर ज्योतिषी की बड़ी भविष्यवाणी