---विज्ञापन---

खेल

विराट को 10 तो रोहित को 7 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान! जानें इसके पीछे की वजह

भारत सरकार ने रीयल मनी बेस्ड गेम को बैन कर दिया है। जिसके चलते बीसीसीआई से लेकर विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे क्रिकेटर्स को भी करोड़ो का नुकसान झेलना पड़ा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 27, 2025 10:41
Virat Kohli-Rohit Sharma
Virat Kohli-Rohit Sharma

Virat Kohli: विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे समय से क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं। इंग्लैंड दौरे से पहले इन दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। अब रोहित और विराट महज वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं अब भारत सरकार के एक फैसले से रोहित शर्मा और विराट कोहली को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा है। आखिर कौनसा था वो भारत सरकार का फैसला, जिसके चलते हुए क्रिकेटर्स को नुकसान चलिए हम आपको बताते हैं।

भारत सरकार ने रीलल मनी बेस्ड गेम्स को किया बैन

दरअसल भारत सरकार ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 लेकर आई है। जिसके चलते सरकार ने भारत में ड्रीम 11 और माय11सर्किल जैसे रीयल मनी बेस्ड गेम को बैन कर दिया है। हालांकि इससे बीसीसीआई के साथ-साथ क्रिकेटर्स को भी नुकसान उठाना पड़ा है। बीसीसीआई की ड्रीम 11 के साथ डील भी खत्म हो गई है। ड्रीम इलेवन से टीम इंडिया को साल के लगभग 120 करोड़ रुपये मिलते थे, वहीं माय11सर्किल के साथ 125 करोड़ रुपये की डील थी।

---विज्ञापन---

विराट-रोहित जैसे खिलाड़ियों को भी हुआ नुकसान

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली, रोहित शर्मा के अलावा एमएस धोनी इन कंपनियों से एड के लिए करोड़ों का चार्ज लेते हैं। एमपीएल से विराट कोहली की लगभग 10 से 12 करोड़ रुपये की डील थी, इसके अलावा रोहित शर्मा और एमएस धोनी की ड्रीम 11 के साथ 6 से 7 करोड़ रुपये की डील थी।

---विज्ञापन---

अब भारत में बैन होने के बाद इन कंपनियों ने भी अपनी डील को खिलाड़ियों के साथ खत्म कर लिया है। इसके अलावा केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को भी नुकसान होने वाला है। ये खिलाड़ी भी ड्रीम 11 और माय11सर्किल के लिए ऐड करते थे।

ये भी पढ़ें:-‘साल 2027 में बेहद शक्तिशाली हैं….’ श्रेयस अय्यर की कप्तानी को लेकर ज्योतिषी की बड़ी भविष्यवाणी

First published on: Aug 27, 2025 10:41 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.