T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के बाद क्रिकेट प्रेमियों को टी20 विश्व कप 2024 की धूम देखने को मिलेगी। इस बार टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। वहीं आगामी विश्व कप से पहले विराट कोहली को लेकर काफी चर्चाएं चल रही है कि क्या विराट इस टूर्नामेंट में खेलेंगे या नहीं, क्या बीसीसीआई सेलेक्टर्स उनको टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल करेंगे।
इसको लेकर सोशल मीडिया पर फैंस भी अपना रिएक्शन देते रहते हैं, जिसके बाद बीसीसीआई के अधिकारी ने भी जवाब दिया था कि सोशल मीडिया मीम्स के हिसाब से चयन नहीं होता है। वहीं अब आईसीसी ने भी विराट कोहली का लोहा माना है, जिसके बाद लगभग ये तय हो गया है कि विराट कोहली पक्का टी20 विश्व कप 2024 में खेलेंगे।
No kohli fans will pass away without liking this post and drop ♥️ in comments !
Virat Kohli is playing his 100th match at Chinnaswamy stadium. #RCBvsLSG #RCBvLSG #LSGvRCB #LSGvsRCB #ViratKohli𓃵 #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/GEfpZAdPXB
---विज्ञापन---— Shahid (@Shahid09674659) April 2, 2024
आईसीसी का नया टी20 विश्व कप 2024 पोस्टर आया सामने
टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होने वाला है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि आईसीसी ने अब टी20 विश्व कप 2024 का नया पोस्टर जारी किया है। जिसके बाद विराट कोहली के करोड़ों फैंस के चेहरे खिल उठे हैं। दरअसल इस पोस्टर पर विराट कोहली की तस्वीर भी दिख रही है।
Virat Kohli in the ICC’s poster for T20 World Cup 2024…!!!!
– King Kohli, The Face of World Cricket. 🐐 pic.twitter.com/f17s49m8BJ
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 2, 2024
जिसके बाद फैंस को उम्मीद होने लगी है कि विराट कोहली अब पक्का टी20 विश्व कप 2024 में खेलते हुए दिखाई देंगे। इस पोस्ट पर फैंस भी अब अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि आईसीसी खुद कोहली के विश्व कप में भाग लेने की पुष्टि कर रहा है।
ICC themselves are confirming kohli participation in the WC
— Cricbait (@Criccbait) April 2, 2024
आईपीएल 2024 में आग उगल रहा विराट का बल्ला
आईपीएल 2024 में विराट कोहली ने जबरदस्त वापसी की है। अभी तक टूर्नामेंट में विराट कोहली कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं। अभी तक विराट कोहली 2 अर्धशतक के साथ आईपीएल 2024 में 181 रन भी बना चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 के बाद टीम इंडिया में होगी इन नए तेज गेंदबाजों की एंट्री! बुमराह-सिराज की जगह खतरे में
ये भी पढ़ें:- RCB vs LSG: विराट कोहली ने रचा इतिहास, यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय बने
ये भी पढ़ें:- DC vs KKR Playing 11: कोलकाता में होगी इस मैच विनर की वापसी, दिल्ली विनिंग कॉम्बिनेशन से करेगी छोड़छाड़?