Virat Kohli-Anushka Sharma at Wimbledon: विराट कोहली ने कुछ समय पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। वो भविष्य में सिर्फ एकदिवसीय मैच खेलते हुए नजर आएंगे। हाल ही में वो क्रिकेट नहीं, बल्कि टेनिस टूर्नामेंट के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए दिखाई दिए। इसी बीच किंग ने अपना स्टाइलिश लुक भी दिखाया।
विराट कोहली देखने पहुंचे विंबलडन चैंपियनशिप
विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा हाल ही में दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकेविच का विंबलडन गेम देखने पहुंचे। कोहली ने इसी बीच शानदार लुक दिखाया। वो सूट-बूट में नजर आए। सोशल मीडिया पर कोहली की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं, जहां वो अपनी पत्नी अनुष्का के साथ गेम का जमकर आनंद ले रहे हैं।
Virat Kohli and Anushka Sharma at Wimbledon. pic.twitter.com/dxJPgdpzrW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 7, 2025
---विज्ञापन---
नोवाक जोकेविच को मिली बड़ी जीत
नोवाक जोकेविच का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मीनौर से हुआ था। नोवाक की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पहले राउंड में वो 1-6 से पीछे रहे। हालांकि, दिग्गज ने इसके बाद धमाकेदार अंदाज में वापसी की और चार राउंड चले मुकाबले में जीत अपने नाम कर ली। इसी के साथ जोकेविच ने विंबलडन 2025 के क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का सालों पुराना फोटो हो रहा है वायरल
यह पहला मौका नहीं है, जब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा विंबलडन देखने पहुंचे हैं। 10 साल पहले भी विराट और अनुष्का टेनिस का यह महान टूर्नामेंट देखने पहुंचे थे। कुछ प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनकी 2015 और 2025 की तस्वीर डालकर उनकी तुलना की। दोनों में विराट का लुक पूरी तरह से अलग दिख रहा है।
10 year challenge FT Virat Kohli and Anushka Sharma at wimbledon pic.twitter.com/Tnl8Evc1CL
— Popa 🇮🇳 (@MagnesiumKohli) July 7, 2025
विराट कोहली ने नोवाक जोकेविच की जीत पर दी प्रतिक्रिया
विराट कोहली ने विंबलडन में नोवाक जोकेविच की जीत पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली और इसी बीच नोवाक की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा, ‘क्या शानदार मैच रहा। ग्लेडिएटर के लिए यह हमेशा की तरह आसान काम था।’
Virat Kohli’s Instagram story for Novak Djokovic 🐐 pic.twitter.com/NRubV7ODXp
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 7, 2025
ये भी पढ़ें:- क्या बुमराह के बिना जीतना सीख गई है टीम इंडिया? लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले सामने आए हैरान करने वाले आंकड़े