---विज्ञापन---

खेल

वैभव सूर्यवंशी ने चकनाचूर कर दिया World Record, ऐसा करने वाले बन गए पहले खिलाड़ी

Vaibhav Suryavanshi History: वैभव सूर्यवंशी भारत की ओर से अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भाग ले रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में वैभव ने इतिहास रच दिया है. वह ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा है.

Author Written By: Alsaba Zaya Updated: Jan 17, 2026 19:15
वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Vaibhav Suryavanshi History: इन दिनों जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 खेला जा रहा है. 17 जनवरी को भारत अंडर-19 टीम और बांग्लादेश अंडर 19 टीम के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने कमाल कर दिया. उन्होंने इतिहास रचते हुए अफगानिस्तान के खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वैभव ने अर्धशतकीय पारी खेली और अपने नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल कर लिया.

वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास

बांग्लादेश के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने अर्धशतकीय पारी खेली. इसी के साथ वह अंडर-19 वनडे विश्व कप में सबसे कम उम्र में 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड अफगानिस्तान के शाहिदउल्लाह कमाल के नाम था, जिन्होंने ये कारनामा 15 साल और 19 दिन में किया था. लेकिन वैभव ने ये कारनामा महज 14 साल और 296 दिन में कर दिया है.

---विज्ञापन---

वहीं, तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम हैं. उन्होंने 50 + स्कोर 15 साल और 92 दिन में बनाया था. इसके अलावा पाकिस्तान के परवेज मलिकजई ने साल 15 साल और 125 दिन में ये कारनामा किया था. पांचवें नंबर पर नेपाल के शरद वेसावकर हैं, जिन्होंने 15 साल और 132 दिन में ये उपलब्धि हासिल की थी.

वैभव ने खेली 72 रनों की पारी

वैभव ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि वह शतक से चूक गए.उन्होंने 67 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके के अलावा 3 छक्के शामिल हैं. उनके अलावा अभिज्ञान कुंडु ने 112 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली.भारतीय टीम ने 48.4 ओवर 238 रन बनाए हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: इंदौर के ‘किंग’हैं शुभमन गिल, करो या मरो मैच में बचाएंगे टीम इंडिया की लाज!

अंडर 19 वनडे विश्व कप में सबसे कम उम्र में 50+ स्कोर बनाने वाले दुनिया के टॉप-5 खिलाड़ी

उम्रखिलाड़ीटीमविपक्षी टीमस्थानवर्ष
14 वर्ष 296 दिनवैभव सूर्यवंशीभारतबांग्लादेशबुलावायो2026
15 वर्ष 19 दिनशहीदुल्लाह कमालअफगानिस्तानवेस्टइंडीजदुबई2014
15 वर्ष 92 दिनबाबर आज़मपाकिस्तानवेस्टइंडीजपामर्स्टन नॉर्थ2010
15 वर्ष 125 दिनपरवेज़ मलिकज़ईअफगानिस्तानफिजीकॉक्स बाज़ार2016
15 वर्ष 132 दिनशरद भेषावकरनेपालइंग्लैंडचटगाँव2004

ये भी पढ़ें: BBL में बाबर आजम की हुई घनघोर ‘बेइज्जती’, स्टीव स्मिथ की इस हरकत पर भड़का स्टार खिलाड़ी

First published on: Jan 17, 2026 07:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.