---विज्ञापन---

खेल

Uttarakhand Premier League 2025: यहां देखें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल, महिला-पुरुष दोनों खिलाड़ियों का दिखेगा जलवा

Uttarakhand Premier League 2025 Schedule: उत्तराखंड प्रीमियर लीग के सीजन-2 का आगाज 23 सितंबर यानी आज से होने जा रहा है। पहले 23 से 26 सितंबर महिला टीमों के बीच मैच खेले जाएंगे, उसके बाद 27 सितंबर से पुरुषों के मैच शुरू होंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 23, 2025 14:30
Uttarakhand Premier League 2025
Uttarakhand Premier League 2025

Uttarakhand Premier League 2025 Schedule: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 सीजन-2 का आगाज 23 सितंबर यानी आज से होने जा रहा है। 23 से 26 सितंबर तक पहले महिला टीमों के मुकाबले खेले जाएंगे। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडिमय में इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। पहला मुकाबला मसूरी थंडर्स वुमेन और पिथौरागढ़ हरीकेन्स वुमन के बीच खेला जाएगा।

महिला टीमों के मैचों का पूरा शेड्यूल

मैचतारीखमैच स्थान
मैच 123 सितंबरमसूरी थंडर्स वुमेन बनाम पिथौरागढ़ हरीकेन्सराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
मैच 223 सितंबरटिहरी क्वींस वुमेन बनाम हरिद्वार स्ट्रोम वुमेनराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
मैच 324 सितंबरपिथौरागढ़ हरीकेन्स बनाम टिहरी क्वींस वुमेनराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
मैच 424 सितंबरहरिद्वार स्ट्रोम वुमेन बनाम मसूरी थंडर्स वुमेनराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
मैच 525 सितंबरपिथौरागढ़ हरीकेन्स बनाम हरिद्वार स्ट्रोम वुमेनराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
मैच 625 सितंबरमसूरी थंडर्स वुमेन बनाम टिहरी क्वींस वुमेनराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
फाइनल26 सितंबरफाइनल मैच
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 में पुरुषों के मैच 27 सिंतबर से शुरू होंगे। पुरुषों की 8 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। पहला मुकाबला यूएसएन और देहरादून दबंग्स के बीच खेला जाएगा। 5 अक्टूबर को उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा। 27 सितंबर को 3 मुकाबले खेले जाएंगे। तीनों मैच अलग-अलग समय पर खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें:-सगाई के बाद अर्जुन तेंदुलकर बने तूफान, 3 गेंदों में जूनियर द्रविड़ को दिखाया पवेलियन का रास्ता

पुरुष टीमों के मैचों का पूरा शेड्यूल

दिनांक समय मैच स्थान
27 सितम्बर 202511:00 बजेयूएसएन इंडियंस बनाम देहरादून वॉरियर्सराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
27 सितम्बर 202503:00 बजेटिहरी टाइटंस बनाम ऋषिकेश फाल्कन्सराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
27 सितम्बर 202507:30 बजेहरिद्वार स्प्रिंग एल्मास बनाम पिथौरागढ़ हरिकेन्सराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
28 सितम्बर 202511:00 बजेनैनीताल टाइगर्स बनाम ऋषिकेश फाल्कन्सराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
28 सितम्बर 202503:00 बजेहरिद्वार स्प्रिंग एल्मास बनाम देहरादून वॉरियर्सराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
29 सितम्बर 202511:00 बजेटिहरी टाइटंस बनाम यूएसएन इंडियंसराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
29 सितम्बर 202503:00 बजेपिथौरागढ़ हरिकेन्स बनाम नैनीताल टाइगर्सराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
29 सितम्बर 202507:30 बजेऋषिकेश फाल्कन्स बनाम हरिद्वार स्प्रिंग एल्मासराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
30 सितम्बर 202511:00 बजेदेहरादून वॉरियर्स बनाम पिथौरागढ़ हरिकेन्सराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
30 सितम्बर 202503:00 बजेनैनीताल टाइगर्स बनाम टिहरी टाइटंसराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
30 सितम्बर 202507:30 बजेयूएसएन इंडियंस बनाम ऋषिकेश फाल्कन्सराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
01 अक्टूबर 202511:00 बजेटिहरी टाइटंस बनाम पिथौरागढ़ हरिकेन्सराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
01 अक्टूबर 202503:00 बजेहरिद्वार स्प्रिंग एल्मास बनाम यूएसएन इंडियंसराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
01 अक्टूबर 202507:30 बजेदेहरादून वॉरियर्स बनाम नैनीताल टाइगर्सराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
02 अक्टूबर 202511:00 बजेहरिद्वार स्प्रिंग एल्मास बनाम नैनीताल टाइगर्सराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
02 अक्टूबर 202503:00 बजेपिथौरागढ़ हरिकेन्स बनाम यूएसएन इंडियंसराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
02 अक्टूबर 202507:30 बजेदेहरादून वॉरियर्स बनाम टिहरी टाइटंसराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
03 अक्टूबर 202511:00 बजेहरिद्वार स्प्रिंग एल्मास बनाम टिहरी टाइटंसराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
03 अक्टूबर 202503:00 बजेदेहरादून वॉरियर्स बनाम ऋषिकेश फाल्कन्सराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
03 अक्टूबर 202507:30 बजेनैनीताल टाइगर्स बनाम यूएसएन इंडियंसराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
04 अक्टूबर 202511:00 बजेपिथौरागढ़ हरिकेन्स बनाम ऋषिकेश फाल्कन्सराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
04 अक्टूबर 202503:00 बजेटीबीसी बनाम टीबीसी (सेमीफाइनल 1)राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
04 अक्टूबर 202507:30 बजेटीबीसी बनाम टीबीसी (सेमीफाइनल 2)राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

ये भी पढ़ें:-PKL 2025 Live Streaming: 4 टीमों के बीच होगी ‘जंग’, कब, कहां देख सकते हैं दोनों मैचों का लाइव?

First published on: Sep 23, 2025 02:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.