---विज्ञापन---

मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने रचा इतिहास, 28 गेंदों में ही जड़ दिया शतक

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में बुधवार को गुजरात के उर्विल पटेल ने इतिहास रच दिया है, जहां उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों में शतक जड़ दिया है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Nov 27, 2024 13:05
Share :
urvil patel
urvil patel

Urvil Patel Century: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में बुधवार को गुजरात के उर्विल पटेल ने इतिहास रच दिया है, जहां उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों में शतक जड़ दिया है। उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ 35 गेंद का सामना कर 322 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 113 रन बटोरे। इस पारी के दम पर उन्होंने टी-20 क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। उनकी इस पारी में सात चौके और 12 छक्के शामिल रहे।

उर्विल ने तोड़ा पंत का रिकॉर्ड

उर्विल पटेल ने मैच में टी-20 क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक भी बनाया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंदौर के एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड में त्रिपुरा के खिलाफ यह पारी खेली। उनसे पहले ऋषभ पंत ने 2018 में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दिल्ली के लिए 32 गेंदों में शतक बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। पटेल का शतक टी-20 क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है। उनसे पहले एस्टोनिया के साहिल चौहान ने इस साल की शुरुआत में साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों में शतक बनाया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान में छिड़ा ‘घमासान’, क्या छिन जाएगी मेजबानी?

कौन हैं उर्विल पटेल?

बड़ौदा के मेहसाणा के रहने वाले उर्विल ने 2018 में राजकोट में मुंबई के खिलाफ टी-20 मैच के जरिए बड़ौदा के लिए डेब्यू किया था। उसी साल उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में भी कदम रखा। लेकिन रणजी ट्रॉफी के पिछले एडीशन में डेब्यू करने से पहले उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने में छह साल लग गए। गुजरात टाइटंस ने 2023 सीजन के लिए उर्विल को 20 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे उर्विल

गुजरात द्वारा रिलीज किए जाने के बाद इस बार हुए मेगा ऑक्शन में उनको लेकर किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसकी वजह से वो अनसोल्ड रह गए। उन्होंने अब तक 44 टी-20 मैचों में 23.52 की औसत और 164.11 की स्ट्राइक रेट से 988 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम एक शतक और चार फिफ्टी हैं।

यह भी पढ़ें: विराट नहीं बने कप्तान तो इस खिलाड़ी को मिल सकती है RCB की कमान, गेंद-बल्ले दोनों से करता है धमाल

 

HISTORY

Written By

Mohan Kumar

First published on: Nov 27, 2024 12:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें