---विज्ञापन---

IPL 2024 के बीच शुरू हो रहीं ये 5 टी20 सीरीज, कई विदेशी खिलाड़ी बीच में छोड़ेंगे लीग!

IPL 2024: भारत में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन खेला जा रहा है। लीग में अब तक 24 मुकाबले खेले भी जा चुके हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 11, 2024 18:23
Share :
Upcoming T20I Schedule IPL 2024 PAK vs NZ BAN vs ZIM IRE vs PAK USA vs BAN ENG vs PAK
18 अप्रैल से शुरू हो रही हैं 5 टी20 सीरीज।

IPL 2024: भारत में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन खेला जा रहा है। लीग में अब तक 24 मुकाबले खेले भी जा चुके हैं। लीग के 25वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 विश्व कप 2024 की तैयारी को देखते हुए IPL 2024 के दौरान ही 5 टी20 सीरीज भी खेली जानी हैं। ऐसे में कई विदेशी खिलाड़ी IPL 2024 को बीच में ही छोड़कर अपनी टीम से जुड़ सकते हैं। हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

पाकिस्तान का दौरा करेगी न्यूजीलैंड टीम

18 अप्रैल से न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। सीरीज का आखिरी मैच 27 अप्रैल को खेला जाएगा। इस दौरे के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है। अगर इस दौरे पर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो IPL खेल रहे कीवी खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान भेज सकता है। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन गुजरात टाइटंस के और डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं।

बांग्लादेश जाएगी जिम्बाब्बे टीम

जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच 3 से 12 मई के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। इसके अलावा 10 से 14 मई के बीच पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। आयरलैंड के जोशुआ लिटिल गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं। वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ियों को IPL में जगह नहीं मिलती है।

इंग्लैंड जाएगी पाकिस्तान टीम

मई के आखिरी में बांग्लादेश की टीम USA का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 21 से 25 मई के बीच 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाएंगे। इसी दौरान IPL में प्लेऑफ के मुकाबले भी खेले जा रहे होंगे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम मई के तीसरे हफ्ते में इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 4 टी20 इंटरनेशनल (22-30 मई) मैच खेले जाएंगे। इंग्लैंड के जोस बटलर (RR), रीस टॉपली (RCB), विल जैक्स (RCB), लियाम लिविंगस्टोन (PBKS), मोईन अली (CSK), फिल सॉल्ट (KKR), सैम करन (PBKS) और जॉनी बेयरस्टो (PBKS) इस आईपीएल में खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की बॉल पर मोहम्मद नबी के बेटे ने ठोके रन, SKY के सामने दिखाया स्टाइल, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: IPL 2024: क्या विराट कोहली फिर से बनेंगे RCB के कप्तान? जानें फ्रेंचाइजी के वायरल पोस्ट का सच

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Apr 11, 2024 06:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें