---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: 3 बल्लेबाजों के शतक के बाद भी टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, गिल की कप्तानी में पहली बार हुआ ऐसा

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि पहले ही मैच में टीम इंडिया के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Jun 21, 2025 22:30

IND vs ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। हेडिंग्ले में 20 जून से पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत की ओर से पहली पारी में 3 बल्लेबाजों ने शतक जमाया। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने शतक बनाकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में कर दिया। हालांकि इसके बाद भी टीम इंडिया के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

टीम इंडिया के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

भारतीय टीम की ओर से 3 बल्लेबाजों ने शानदार शतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड के गेंदबाजों का धागा खोल दिया। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा बहुत कम बार ही देखने को मिला है, जब किसी टीम के 3 बल्लेबाजों ने शतक जमाया हो और टीम का स्कोर विशाल नहीं बन पाया हो। 3 बल्लेबाजों के शतक बनाने के बाद भी टीम इंडिया 471 रनों पर सिमट गई।

---विज्ञापन---

3 शतक लगाने के बावजूद सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अब भारतीय टीम के नाम पर दर्ज हो गया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम था। साउथ अफ्रीका ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच 3 बल्लेबाजों के शतक के दमपर 475 रन बनाए थे। हालांकि अब ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम हो गया।

3 बल्लेबाजों ने खोला धागा

यशस्वी जायसवाल ने 159 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शुभमन गिल ने 227 गेंदों में 147 रन बनाए। इसके बाद ऋषभ पंत ने भी 178 गेंदों में 134 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से जोश टंग ने 4 विकेट लिए। इसके अलावा बेन स्टोक्स ने भी 4 विकेट अपने नाम किए।

---विज्ञापन---
First published on: Jun 21, 2025 10:30 PM

संबंधित खबरें