Tushar Deshpande MS Dhoni: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन बेहद रोमांचक रहा। लंबे समय से एक ही फ्रेंचाइजी से जुड़े रहे कई खिलाड़ियों की इस बार नई टीम में एंट्री हुई है। इस लिस्ट में तुषार देशपांडे का नाम भी शामिल है। तुषार को राजस्थान रॉयल्स ने 6.50 करोड़ की बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल किया है। तुषार साल 2022 से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे थे। सीएसके का साथ छूटने के बाद तेज गेंदबाज भावुक हो गया है। उन्होंने कहा कि वह एमएस धोनी को बहुत ज्यादा मिस करेंगे।
तुषार हुए भावुक
तुषार देशपांडे ने ‘मिड-डे’ के साथ बातचीत करते हुए कहा, “मैं माही भाई को बहुत ज्यादा मिस करूंगा। वह मेरे सबसे बुरे और अच्छे समय में मेरे साथ खड़े रहे। अब राजस्थान रॉयल्स ने मेरे पर भरोसा दिखाया है। मैं हर गेम में 100 प्रतिशत देने का प्रयास करूंगा। मैं नई टीम को जॉइन और संजू सैमसन, राहुल द्रविड़ के साथ खेलने को लेकर काफी उत्सुक हूं।”
तुषार पिछले चार महीने से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। हाल ही में तुषार टखने की सर्जरी से गुजरे हैं और एनसीए में अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं। माना जा रहा है कि तुषार की अगले साल ही मैदान पर वापसी हो पाएगी। तुषार ने अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था, जहां उन्होंने तीन ओवर में 25 रन देकर एक विकेट चटकाया था।
Welcome to the Royals, Royals style, Tushar Deshpande 😂 pic.twitter.com/3BgpPO1WsD
---विज्ञापन---— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 25, 2024
CSK was about to By Tushar Deshpande by Mistake 😭😭😭
His Reaction 🤣🙌 pic.twitter.com/4UnZlZwoqb
— Ayush 🚩 (@itsayushyarr) November 25, 2024
तुषार का आईपीएल करियर
तुषार देशपांडे ने अब तक आईपीएल में कुल 36 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 42 विकेट अपने नाम किए हैं। पिछले सजीन खेले 13 मैचों में फास्ट बॉलर ने 17 विकेट चटकाए थे। वहीं, साल 2023 में तुषार ने चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया था। तेज गेंदबाज ने 16 मैचों में कुल 21 विकेट निकाले थे। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई ने तुषार को फिर से पाने की भरपूर कोशिश की थी, लेकिन राजस्थान रॉयल्स आखिरी बाजी मारने में सफल रही थी। तुषार को राजस्थान ने 6.50 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया है। रफ्तार के साथ-साथ गेंदबाजी में वेरिएशन होने की वजह से तुषार राजस्थान के लिए ट्रंप कार्ड भी साबित हो सकते हैं।