Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गई है। 8 साल बाद हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। वहीं, भारत अपने मैच दुबई में खेलेगी। टीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश की टीम के खिलाफ होगा। 2017 में जब आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी हुई थी तो टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था।
वहीं, टीम की कप्तानी विराट कोहली कर रहे थे। फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, उस टूर्नामेंट की टीम में टीम इंडिया की स्क्वाड में शामिल और इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित हुई भारतीय टीम में काफी अंतर है। आइये जानते हैं 2017 और 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में कितना बदलाव हुआ है।
जानें कितनी बदल गई है टीम इंडिया
2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली टीम के कप्तान थे। वो इस बार भी टीम का हिस्सा हैं। लेकिन टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं। वींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भी साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा थे। भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन, केदार जाधव, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक और शिखर धवन इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर नहीं आए आएंगे।
पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे ये खिलाड़ी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम ने कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया है, जो पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। इसमें शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह का नाम हैं। टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वाड में सिर्फ 6 खिलाड़ी ही पहले चैंपियंस ट्रॉफी में खेल चुके हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।