T20 World Cup 2024 USA vs Ireland: यूएसए और आयरलैंड के बीच फ्लोरिडा में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले पर संकट के बादल मंडरा गए हैं। इस मैच पर पाकिस्तान की नजरें भी टिकी हैं क्योंकि अगर ये मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होता है तो पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी। इस मैच के रद्द होने से यूएसए और आयरलैंड के बीच एक-एक पॉइंट बांट दिया जाएगा। जिससे यूएसए 5 अंकों के साथ ग्रुप-ए से क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मैच को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
5-5 ओवर का हो सकता है मैच
दरअसल, बारिश आने पर ग्रुप राउंड और सुपर-8 में रिजर्व डे का प्रावधान नहीं है। ऐसे में इस मैच को कराने की हर संभावना देखी जाएगी। हो सकता है कि मैच को 5-5 ओवर का कर दिया जाए। इसके लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कटऑफ टाइम दिया है। आईसीसी के अनुसार, 5-5 ओवर के मैच के लिए स्थानीय समयानुसार 2:16 PM का समय दिया है। भारतीय समयानुसार ये समय रात 11:46 तक रहेगा।
THE NEXT INSPECTION AT 10 PM IST FOR USA vs IRELAND MATCH. pic.twitter.com/N8qO7Yg4A3
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 14, 2024
---विज्ञापन---
पाकिस्तान कुदरत के निजाम के भरोसे
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम इस मैच पर ‘कुदरत के निजाम’ यानी भगवान भरोसे है। पाकिस्तान टीम चाहती है कि हर हाल में ये मैच हो और आयरलैंड यूएसए की टीम को हरा दे। इससे पाकिस्तान की सुपर-8 में जाने की उम्मीदें बंध जाएंगी। दरअसल, पाकिस्तान की टीम ग्रुप-ए में तीसरे स्थान पर काबिज है। उसके पास तीन मैचों में से दो में जीत के बाद 2 ही अंक हैं।
Update 12 30 another inspection #t20cwc2024
— Wasim Akram (@wasimakramlive) June 14, 2024
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: वर्ल्ड कप के बीच स्टार खिलाड़ी को मिली खुशखबरी, घर में गूंजी किलकारी
Next inspection is 115 pm. Officials dragging this out. Doesn’t look like any chance of play happening in Florida. Fans being serenaded by Red Hot Chili Peppers classic “Under the Bridge” by the ground DJ. Not exactly a pump up energy song, but it sums up the current vibe inside. pic.twitter.com/9kqqRlmUUM
— Peter Della Penna (@PeterDellaPenna) June 14, 2024
आयरलैंड के जीतने की उम्मीद
ऐसे में अगर उसे क्वालीफाई करना है तो उम्मीद करनी होगी कि ये मैच बारिश से रद्द न हो और आयरलैंड ये मैच जीत जाए। इसके बाद पाकिस्तान को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला जीतना होगा। तब जाकर पाकिस्तान की टीम कहीं क्वालीफाई कर सकती है। फिलहाल फ्लोरिडा के मौसम को देखते हुए कहा जा सकता है कि पाकिस्तान की उम्मीदों को झटका लग सकता है क्योंकि आउटफील्ड काफी गीला है।
Outfield’s still a question mark…another inspection in 45 mins #USAvIRE #T20WorldCup
👉https://t.co/tpMsJEgqF8 pic.twitter.com/oUNuXK88Dw
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 14, 2024
#HarbhajanSingh assesses Pakistan’s chances for securing a Super 8 spot, highlighting their own accountability for the losses!
With adverse weather already impacting Florida, how do you foresee Pakistan’s prospects in the #T20WorldCup? 🤔#USAvIRE | LIVE NOW |… pic.twitter.com/b9vDySNwsj
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 14, 2024
Points table‼️👀#T20WorldCup pic.twitter.com/7qCE0nWfei
— Sama Umair (@umair6723) June 12, 2024
देखना होगा कि ये मैच पूरा हो पाता है या नहीं। आपको बता दें कि ग्रुप ए से भारतीय टीम पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। भारत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका ने क्वालीफाई कर लिया है। जबकि ओमान, नामीबिया, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी, युगांडा और श्रीलंका बाहर हो चुकी है। अगर बारिश से मैच रद्द होता है तो यूएसए छठी टीम बन जाएगी।
ये भी पढ़ें: USA vs IRE: पाकिस्तान के खिलाफ कुदरत का निजाम, एक झटके में 3 टीमों का काम तमाम
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: Who…कहने के बाद शाकिब अल हसन ने वीरेंद्र सहवाग पर और क्या कहा? जानें पूरी सच्चाई
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती है बांग्लादेश, बन रहा ये समीकरण
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: आज का मैच तय करेगा पाकिस्तान की तकदीर, USA इतिहास रचने को तैयार