T20 World Cup 2024 का खिताब जीतकर लौटी भारतीय टीम ने मुंबई में विक्ट्री मार्च किया। एयरपोर्ट से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक फैंस का जनसैलाब उमड़ा हुआ था। टीम इंडिया का स्वागत करने के लिए मानो पूरा मुंबई सड़कों पर उतर आया था। 2.5 किलोमीटर का रास्ता टीम ने डेढ़ घंटे में तय किया। इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई की ओर से इन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि आज सुबह ही भारतीय टीम वापस लौटी है। टीम इंडिया बारबाडोस से सीधा नई दिल्ली पहुंची थी। जहां टीम के खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। उसके बाद टीम मुंबई लौटी जहां खिलाड़ियों को भव्य स्वागत किया गया और लाखों का जनसैलाब सड़क पर उतर आया।
टीम को सौंपा गया 125 करोड़ रुपये का चेक
बीसीसीआई की ओर से भारतीय टीम को 125 करोड़ रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। मंच पर सभी चैंपियन खिलाड़ी मौजूद रहे। इसके बाद पटाखे फोड़े गए और समारोह का समापन हुआ। इस अवसर पर बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह भी मौजूद रहे।
BCCI office bearers present Team India with a cheque of Rs 125 Crores, at Wankhede Stadium in Mumbai.
---विज्ञापन---The BCCI announced a prize money of Rs 125 crores for India after the #T20WorldCup pic.twitter.com/YFUj0nIggh
— ANI (@ANI) July 4, 2024
फैंस को बांटी गेंद
सम्मान समारोह के बाद विजेता खिलाड़ियों ने स्टेडियम के चारों ओर चक्कर लगाए और फैंस का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान खिलाड़ी फैंस को ऑटोग्राफ वाली गेंद भी बांटते नजर आए।
Team India once again thanking the wankhede crowd and thanking the whole noation.#IndianCricketTeam #VictoryParade #T20WorldCup #RohitSharma #ViratKohli pic.twitter.com/HKVRDB6Z1l
— Muhammad Ibrar (@IbrarSheikh25) July 4, 2024
कोहली ने कहा देश की जीत
विराट कोहली ने फैंस का आभार जताया और कहा कि बुमराह की गेंदबाजी ने मैच पलट दिया। मैं और रोहित 15 साल से एक साथ हैं। ये पल बेहद खास है। हम देश के लिए ये वर्ल्ड कप जीतना चाहते थे। आपका सपोर्ट हमेशा मिला है उसके लिए धन्यवाद। कोहली जब मंच पर पहुंचे तो स्टेडियम में कोहली-कोहली और चीकू-चीकू के नारे लगे। विराट ने कहा आज जो कुछ भी देखा उसे कभी भी नहीं भूल पाऊंगा।
Virat Kohli said, “this is something that I am never going to forget”.#TeamIndia #MarineDrive #VictoryParade #T20WorldCup #ViratKohli #Rohitsharma #BCCI #Wankhede #Mumbai #gyansir #studyforcivilservices#IndianCricketTeam pic.twitter.com/D88S7BXXx2
— Satya marriwada (@satyamaariwada) July 4, 2024
द्रविड़ बोले टीम नहीं परिवार है
वानखेड़े स्टेडियम में चैंपियन टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि ये टीम नहीं बल्कि मेरा परिवार है। राहुल द्रविड़ ने इस दौरान कहा कि मेरी जिंदगी का सबसे खास फोन वही था जब रोहित शर्मा ने उन्हें कोच बने रहने के लिए किया था। इसे कभी नहीं भूल पाऊंगा।
Probably the best phone call I’ve received in my life’ – Rahul Dravid on Rohit Sharma’s phone call.#VictoryParade #Nariman #Vikrant #IndianCricketTeam #Mumbai #Wankhede #ViratKohli #BCCI #Sanju #RohitSharma𓃵 #MarineDrive #Hardik #Dravid #JayShah #IndianCricketTeam #Rajiv pic.twitter.com/ZQbSCxn3ph
— Sumit Mukherjee (@Who_Sumit) July 4, 2024
रोहित बोले देश की है ट्रॉफी
वानखेड़े स्टेडियम में पहुंची टीम इंडिया का बीसीसीआई सम्मान कर रही है। इस दौरान चैंपियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दिल छू लेने वाली बात कही, जिससे पूरा स्टेडियम शोरगुल हो उठा। रोहित शर्मा ने कहा कि ये ट्रॉफी पूरे देश की है। जिन्होंने भी मैच देखा उनका धन्यवाद। रोहित ने हार्दिक पांड्या के आखिरी ओवर की तारीफ की। सूर्यकुमार यादव के कैच और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की सराहना की। रोहित ने कहा कि बहुत खुश और सुकून सा महसूस हो रहा है। हमारी 3-4 सालों की मेहनत रंग ले आई है।
Captain Rohit Sharma saying that the trophy belongs to the entire nation! ❤️#IndianCricketTeam #TrophyParade #MarineDrive #Wankhede pic.twitter.com/EUIgoIpHLH
— Cricketism (@MidnightMusinng) July 4, 2024
पेड़ पर चढ़ गए फैंस
चैंपियंस को देखने की ललक फैंस में इस कदर थी कि वह किसी भी तरीके से उन्हें देखना चाहते थे। इस बीच एक वीडियो सामने आई जिसमें फैंस 1 पेड़ पर चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो बताने के लिए काफी है कि फैंस के मन में खिलाड़ियों के प्रति किस तरह का प्रेम है।
VIDEO | Fans climb trees to catch a glimpse of Team India during its victory parade at Marine Drive in Mumbai. pic.twitter.com/23nKaYky39
— Press Trust of India (@PTI_News) July 4, 2024
डांस कर रहे हैं चैंपियंस
भारतीय टीम के खिलाड़ी वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचकर उत्साह से लबरेज हैं। स्टेडियम में बड़ी संख्या में फैंस का हुजूम उमड़ा हुआ है। इस बीच खिलाड़ी मैदान पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
Our Heroes dancing❤️❤️❤️#VictoryParade #IndianCricketTeam
— Secular Chad (@SachabhartiyaRW) July 4, 2024
मंच के पास पहुंचे खिलाड़ी
वानखेड़े स्टेडियम में खिलाड़ी मंच के पास पहुंच गए हैं। मंच को बीच मैदान पर बनाया गया है। स्टेडियम के अंदर फैंस का अपार जनसैलाम उमड़ा हुआ है। चैंपियन टीम के खिलाड़ी ट्रॉफी लहराते हुए फैंस का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं।
Hardik Pandya waving World Cup Trophy towards Wankhede crowd.
They all booed him 2-months ago, now they’re cheering him. What a moment for him#IndianCricketTeam #VictoryParade #T20WorldCup #RohitSharma #ViratKohli #HardikPandya
pic.twitter.com/g5CbqS43XB— Muhammad Ibrar (@IbrarSheikh25) July 4, 2024
बेकाबू भीड़ पर पुलिस ने भांजी लाठी
वानखेड़े स्टेडियम में अधिक संख्या में फैंस पहुंच चुके हैं। स्टेडियम के बाहर भी लाखों की संख्या में भीड़ है। स्टेडियम फुल हो जाने पर गेट को बंद कर दिया गया है। फिर भी लोग अंदर जाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इस बीच फैंस बेकाबू हुए तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया है।
स्टेडियम पहुंची टीम इंडिया
टीम इंडिया का विक्ट्री मार्च वानखेड़े स्टेडियम पहुंच चुका है। स्टेडियम में घुसने से पहले खिलाड़ी बस की छत पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। अब स्टेडियम के अंदर बीसीसीआई खिलाड़ियों का सम्मान करेगी। वानखेड़ेस स्टेडियम के अंदर भी फैंस का भारी हुजूम उमड़ा हुआ है।
ALERT 🚨🚨
Team India arrives at Wankhede Stadium after their #VictoryParade pic.twitter.com/tB0aczPE1E
— WORLD CUP FOLLOWER (@BiggBosstwts) July 4, 2024
स्टेडियम में लगे हार्दिक-हार्दिक के नारे
टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले हार्दिक पांड्या के लिए वानखेड़े स्टेडियम में नारे लगाए जा रहे हैं। इसी वानखेड़े स्टेडियम में इस साल आईपीएल में हार्दिक की हूटिंग की गई थी। अब इसी मैदान में हार्दिक-हार्दिक के नारे लगाए जा रहे हैं।
Chants of Hardik Hardik at the same Wankhede stadium in Mumbai that used to echo with boos for him.
In your hardest time you have to face all the criticism but these criticisms changes into praises when you win. Thing is you just have to keep up the work doing. Never Give up.… pic.twitter.com/50H7uHHkBn
— Priyanka M Mishra (@soulfulgirlll) July 4, 2024
रोहित-विराट की दिखी जुगलबंदी
विश्व विजेता टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीज गजब की जुगलबंदी देखने को मिली। बस की छत पर सवार इन खिलाड़ियों ने साथ में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चमचमाती हुई ट्रॉफी लहराई। अब फैंस इस पल को वीडियो ऑफ द डे का नाम दे रहे हैं।
VIDEO OF THE DAY. 🇮🇳
–#RohitSharma𓃵 and #ViratKohli𓃵 lifting the trophy together, Virat asked Rohit to come forward. 🥹❤️#VictoryParade #TeamIndia #Mumbai #MarineDrive #Wankhede pic.twitter.com/dzDrWdeNlz
— हिंदू राष्ट्र ⛳🕉️ (@Sanjaysinh9542) July 4, 2024
बीसीसीआई ने जताया आभार
टीम इंडिया के स्वागत में उमड़े जनसैलाब का बीसीसीआई ने आभार जताया है। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से वीडियो साझा की है। इसमें बड़ी संख्या में फैंस की भीड़ देखी जा सकती है।
𝙎𝙀𝘼 𝙊𝙁 𝘽𝙇𝙐𝙀! 💙
From #TeamIndia to the fans, thank you for your unwavering support 🤗#T20WorldCup | #Champions pic.twitter.com/GaV49Kmg8s
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
खिलाड़ी स्वीकार कर रहे अभिवादन
बस में सवार खिलाड़ी भी बेहद उत्साहित हैं। वह फैंस का अभिवादन कर रहे हैं। विक्ट्री मार्च अब वानखेड़े स्टेडियम के करीब पहुंच रही है। ऐसे में फैंस का उत्साह भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच बस की छत की एक वीडियो सामने आई है। इसमें खिलाड़ियों का उत्साह देखा जा सकता है।
Crowd chair Rohit Rohit what a moment Rohit Sharma #TeamIndia #VictoryParade. #IndianCricketTeam pic.twitter.com/t0YPlasHeq
— The Ajay Cric (@TheCric_AJAY) July 4, 2024
जय शाह ने भी लहराई ट्रॉफी
विक्ट्री मार्च अब वानखेड़े स्टेडियम की ओर बढ़ रही है। बस की छत पर खिलाड़ियों के अलावा बीसीसीआई के सचिव जय शाह और कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद हैं। जय शाह और राहुल द्रविड़ ने भी ट्रॉफी लहराकर फैंस का उत्साह बढ़ाया है। बस के आगे-आगे बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी चल रहे हैं। सुरक्षाकर्मी रास्तों को खाली करा रहे हैं।
#WATCH | Team India begins its victory parade in Mumbai and passes through a sea of Cricket fans who have gathered to see the T20 World Cup champions. #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/hDSY9rK62S
— ANI (@ANI) July 4, 2024
विराट कोहली ने लहराई ट्रॉफी
खुली बस में विक्ट्री मार्च कर रही भारतीय टीम का क्रिकेट फैंस जोरदार स्वागत कर रहे हैं। बस में सवार विराट कोहली ने जैसी ही ट्रॉफी लहराई तो फैंस बेकाबू हो गए। टीम के जयकारे के नारे लगने के साथ ही लोग इस पल को अपने मोबाइल के कैमरे में भी कैद कर रहे हैं। फैंस की भीड़ के चलते बस का चलना मुश्किल हो रहा है।
#WATCH | T20 World Cup champions – Team India – begins its victory parade in Mumbai.
The parade will culminate at Wankhede Stadium. #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/wZmS1xIE7L
— ANI (@ANI) July 4, 2024
ICC ने भी दिखाई तस्वीर
भारतीय टीम के इस विक्ट्री मार्च की तस्वीर ICC ने भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ ICC ने कैप्शन में लिखा “चैंपियंस की घर वापसी”
All in readiness for the #T20WorldCup Champions homecoming 🤩🇮🇳 pic.twitter.com/vCvvcJaIEZ
— ICC (@ICC) July 4, 2024
बस में सवार हुए चैंपियंस
विश्व चैंपियन खिलाड़ी अब बस में सवार हो चुके हैं। खुली बस में ये ऐतिहासिक विक्ट्री मार्च अब शुरू हो चुका है। कप्तान रोहित शर्मा चमचमाती हुई ट्रॉफी लेकर सबसे आगे हैं और उनके साथ बाकी खिलाड़ी भी बस में सवार हैं। खिलाड़ियों पर फूल भी बरसाए जा रहे हैं।
The Victory Parade has Started at Marine Drive.🏆🔥🇮🇳
.
.#T20WorldCup #TeamIndia #IndianCricketTeam #RohitSharma #ViratKohli #HardikPandya #JaspritBumrah #SuryakumarYadav #T20WorldCupFinal #VictoryParade #Wankhede #Trophy #Champions #PrimeMinister pic.twitter.com/YYTsb9VNe5— Nexus. (@Shreyash0417) July 4, 2024
घर पर लहराया जा रहा है तिरंगा
मुंबई की सड़कों पर चारों ओर फैंस का जनसैलाब उमड़ा हुआ है। वहीं, लोग अपने घर की छतों से भी तिरंगा लहराते हुए नजर आ रहे हैं।
#WATCH | Mumbai: Residents of a flat at Marine Drive display a giant Tricolour as they await the arrival of Team India.
The team’s victory parade will begin shortly.#T20WorldCup2024 pic.twitter.com/FkAdkQgsBN
— ANI (@ANI) July 4, 2024
मरीन ड्राइव पर उमड़ा जनसैलाब
भारतीय टीम अब से कुछ ही देर में मरीन ड्राइव पहुंचने वाली है। यहां फैंस का जनसैलाब उमड़ा हुआ है। विश्व विजेता खिलाड़ियों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
#WATCH | Mumbai: Cricket fans continue to gather for Team India and cheer on at Marine Drive. The #T20WorldCup champions will have a victory parade here shortly. pic.twitter.com/8s3Mo6uJIC
— ANI (@ANI) July 4, 2024
वानखेड़े में बज रहे ढोल नगाड़े
वानखेड़े स्टेडियम में फैंस का उत्साह देखने लायक है। हजारों की संख्या में क्रिकेट फैंस स्टेडियम के अंदर बैठे हुए हैं। स्टेडियम के अंदर लगातार टीम इंडिया के जयकारे लग रहे हैं। वहीं टीम इंडिया के स्वागत में ढोर-नगाड़े भी बज रहे हैं।
The mood at the Wankhede stadium. 🥳#RohitSharma𓃵 #ViratKohli𓃵 #IndiaWinWorldCup #IndianCricketTeam #T20WorldCupFinal2024 pic.twitter.com/tuyIPbrSnq
— R Å Z Ã ẞ Â J Ê É R (@bajeer26265) July 4, 2024
एयरपोर्ट से निकले खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकल चुके हैं। यहां बीसीसीआई के अधिकारियों ने खिलाड़ियों को बुके देकर उनका स्वागत किया है। अब टीम के खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर निकलकर नरीमन प्वाइंट की ओर बढ़ रहे हैं। नरीमन प्वाइंट से ही विक्ट्री मार्च शुरू होगा।
INDIAN TEAM IS COMING TO WANKHEDE..!!! 🔥 pic.twitter.com/RjPXojaAjV
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 4, 2024
हार्दिक निकले ट्रॉफी के साथ
मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए हार्दिक पांड्या ने ट्रॉफी लहराई है। फैंस के उत्साह के बीच हार्दिक बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
Team India leaves Mumbai Airport for the #VictoryParade . 🇮🇳
– From Marine Drive to Wankhede Stadium 🔥#IndianCricketTeam #RohitSharma pic.twitter.com/7QIzDonAXT
— GSMS Media (@GsmsMedia) July 4, 2024
एयरपोर्ट पर हुआ अनोखा स्वागत
भारतीय टीम एयरपोर्ट पर पहुंची तो लैंडिंग के बाद टीम का जोरदार स्वागत हुआ। टीम के विमान को वाटर सैल्यूट दिया गया। एयरपोर्ट पर विमान के दोनों छोर पर खड़े होकर दमकल की गाड़ियों ने पानी की बौछार की।
Team India’s flight received a water salute from Mumbai Aiport when they reached Mumbai. 🇮🇳 pic.twitter.com/CN6ZPieif2
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 4, 2024
मुंबई पहुंची वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया #T20WorldCupFinal #T20WorldCupFinal2024 | #TeamIndia pic.twitter.com/P88iySVcnV
— News24 (@news24tvchannel) July 4, 2024
यहां देखें लाइव प्रसारण –
तिरंगे के साथ नजर आ रहे हैं प्रशंसक
क्रिकेट फैंस बड़ी संख्या में तिरंगे के साथ नजर आ रहे हैं। पुलिस बल को बस का रास्ता खाली कराने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। भारी संख्या में उमड़ी भीड़ उस बस के पास भी पहुंच गई है, जिस बस पर भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी के साथ विक्ट्री मार्च करेगी।
वानखेड़े में पूरी हुई तैयारियां
वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया के स्वागत के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां बीच मैदान में मंच बनाया गया है, जिस पर चैंपियंस लिखा गया है। टीम इंडिया को बीसीसीआई यहीं पर सम्मानित करेगी।
The champions stage is ready. 🇮🇳 (Vinesh Prabhu) pic.twitter.com/1VO6SO4Dqu
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 4, 2024
मुंबई पहुंची भारतीय टीम
भारतीय टीम मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंच चुकी है। यहां BCCI के अधिकारियों ने टीम के खिलाड़ियों का स्वागत किया है। अब से कुछ ही देर के बाद टीम इंडिया का विक्ट्री मार्च शुरू होगा। विक्ट्री मार्च से पहले ही नरीमन प्वाइंट पर फैंस का सैलाब उमड़ पड़ा है।
Team India’s Parade bus stuck in traffic before it could pick the Indian players. 😂 (Devendra Pandey). pic.twitter.com/hnO7oarWvc
— AMit PaNDit 😊 🇮🇳 (@whoamitgaur) July 4, 2024
बारिश भी नहीं तोड़ पाई हौसला
टीम इंडिया को जीत की बधाई देने के लिए क्रिकेट फैंस का हुजूम टूट पड़ा है। वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर से ही क्रिकेट फैंस के पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया जो अब तक बना हुआ है। स्टेडियम में जोरदार बारिश भी हुई है लेकिन इसके बावजूद लोग टस से मस नहीं हुए और अपने चैंपियन खिलाड़ी के इंतजार में बैठे हुए हैं।
ITS RAINING AT THE WANKHEDE STADIUM. 🌧️pic.twitter.com/DRimimDDTx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 4, 2024
चर्च गेट स्टेशन पर लगी भीड़
विक्ट्री मार्च से पहले नरीमन प्वाइंट की ओर जाने के लिए फैंस में होड़ मची हुई है। नीचे वीडियो में आप देख सकते हैं कि चर्चगेट स्टेशन पर कितनी बड़ी संख्या में क्रिकेट फैंस जुटे हुए हैं। ये सभी वानखेड़े स्टेडियम की ओर जा रहे हैं। पुलिस के लिए इन्हें संभालना मुश्किल होता जा रहा है। ये टीम इंडिया की दीवानगी में खराब मौसम के बावजूद वानखेड़े की ओर बढ़ते जा रहे हैं।
EXCLUSIVE – Heavy rush of cricket fans at Church Gate Railway Station in Mumbai 🥵🔥#IndianCricketTeam #VictoryParadepic.twitter.com/vLk0uK3AB3
— WORLD CUP FOLLOWER (@BiggBosstwts) July 4, 2024
मरीन ड्राइव पर उमड़ी भीड़
विक्ट्री मार्च से पहले मरीन ड्राइव पर क्रिकेट फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। नरीमन प्वाइंट की ओर जाने वाली हर सड़क जाम हो गई है। यहां हजारों की संख्या में क्रिकेट फैंस अभी से ही जमा हो गए हैं। यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है।
MARINE DRIVE GOING MAD WITH FANS 🔥 pic.twitter.com/iA2LuxYp3C
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 4, 2024
6 बजे शुरू होगा मार्च
भारतीय टीम ने नई दिल्ली से मुंबई एयरपोर्ट के लिए स्पेशल विमान से उड़ान भरी है। ये विमान मुंबई एयरपोर्ट पर शाम के 5 बजकर 20 मिनट पर लैेंड करेगा। यहां बीसीसीआई के अधिकारी टीम का स्वागत करेंगे। जिसके बाद टीम सीधा नरीमन प्वाइंट पर पहुंचेगी, जहां शाम के करीब 6 बजे से विक्ट्री मार्च निकलेगा। ये विक्ट्री मार्च नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक जाएगा। इस दौरान विश्व विजेता बनकर लौटने वाले खिलाड़ी चमचमाती हुई ट्रॉफी के साथ खुली बस में सवार होंगे।