T20 World Cup 2024 Shreyas Iyer: टीम इंडिया का विश्व कप के लिए ऐलान होने के बाद जहां एक तरफ कई खिलाड़ियों की किस्मत खुली तो वहीं कई खिलाड़ियों के हाथ निराशा लगी। केएल राहुल से लेकर श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी इस बार विश्व कप टीम में जगह बनाने में नाकामयाब रहे।
वनडे विश्व कप 2023 में श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा थे, वहीं अब अय्यर आईपीएल 2024 में केकेआर की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि अय्यर के लिए आईपीएल 2024 अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। जिसके चलते उनको टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया। वहीं अब अय्यर की मानसिक स्थिति को लेकर कोच ने बड़ा बयान दिया है।
कैसा है श्रेयस अय्यर का मानसिक संतुलन?
टी20 विश्व कप 2024 को लेकर सभी नजरें टीम इंडिया के स्क्वाड पर टिकी थी। फैंस देखना चाहते थे कि इस बार किन-किन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिलेगा। वहीं जब टीम का ऐलान हुआ तो कई खिलाड़ियों का उसमे नाम नहीं था और फैंस उनका नाम होने की उम्मीद कर रहे थे। जिनमें से केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर भी एक हैं।
🗣Abhishek Nayar on Shreyas Iyer’s exclusion from BCCI’s central contract: “Mentally, to have a mindset like that after being rejected or not getting his due, he has taken it very positively. He understands he needs to go back and do well.” pic.twitter.com/BRmi2AzqdA
— KnightRidersXtra (@KRxtra) May 3, 2024
अब केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा कि श्रेयस अय्यर मानसिक रूप से काफी मजबूत है उसको टी20 विश्व कप के लिए टीम में नहीं चुना गया लेकिन इस बात को उसने सकारात्मक रूप से लिया है। उसको पता है अब वापसी के लिए बेहतर प्रदर्शन करना है। उसका ध्यान सिर्फ रन बनाने पर होता है चाहे टूर्नामेंट कोई भी हो।
आईपीएल 2024 में अय्यर का प्रदर्शन
भले ही इस सीजन केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए हो लेकिन उनकी टीम काफी कमाल की फॉर्म में है। अभी तक केकेआर ने 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम ने 6 मैच जीते हैं। फिलहाल केकेआर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है और तेजी के साथ प्लेऑफ की तरफ बढ़ रही है। वहीं टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अभी तक खेले गए 9 मैचों में 137 के स्ट्राइक रेट से 251 रन बनाए हैं। इस सीजन अय्यर के बल्ले से महज एक ही अर्धशतक निकला है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 के लिए फैंस में जबरदस्त क्रेज, ICC ने रिलीज किया एंथम, Watch Video
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सेलेक्टर ने ये क्या कर दिया, जो अकेले जीता सकते थे मैच, उसे भी टीम में नहीं किया शामिल
ये भी पढ़ें:- SRH vs RR: सिर्फ शिवम दुबे ही नहीं… भारत को मिला हार्दिक के टक्कर का एक और ऑलराउंडर