T20 World Cup 2024 IND vs SA Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले पर बारिश का साया लगातार मंडरा रहा है। बारबाडोस के मौसम पर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं। फैंस चाहते है कि आज पूरा मैच देखने को मिले। लेकिन रिपोर्ट के मुताबित मैच के दौरान बारिश होने के 78 फीसदी तक के चांस है ऐसे में अगर बारिश ज्यादा समय तक होती है और आउटफील्ड ज्यादा गिला हो जाता है तो आज मैच पूरा कराना मुश्किल हो सकता है।
बारबाडोस से ताजा वीडियो आया
बारबाडोस का मौसम लगातार करवट बदल रहा है कभी तेज बारिश हो रही है तो कभी धूप निकल रही है, साथ ही तेज हवाएं भी चल रही है। वहीं अब बारबाडोस के मैदान का ताजा वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड, बल्लेबाजी कोच और फील्डिंग कोच भी दिख रहे हैं।
Captain Rohit Sharma and Rahul Dravid assessing the Barbados pitch. pic.twitter.com/6D96gpzYnM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 29, 2024
---विज्ञापन---
इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी दिखाई दे रहे हैं। बारबाडोस की पिच को लेकर ये सभी बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फिलहाल हल्के-हल्के बादल छाए हुए, इसके अलावा थोड़ी तेज हवाएं भी चल रही है।
Rain is lashing Barbados now. I might have a career in meteorology 😂 https://t.co/gvOP25sO94 pic.twitter.com/BAZ57Jixx5
— Shreya (@shreyamatsharma) June 28, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: फाइनल से पहले बारबाडोस में हुई भारी बारिश, क्या निकलेगा आज मैच का रिजल्ट?
कैसा होगा पिच का मिजाज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला बारबाडोस के केसिग्टन ओवल की पिच पर खेला जाएगा। इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। शुरुआत में गेंद काफी मूवमेंट कर सकती है। ऐसे में टॉस जीतकर दोनों टीमें पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगी। जब तक गेंद नई होगी तब तक बल्लेबाजों को काफी परेशानी हो सकती है।
It’s Raining 🌧️ in Barbados 🌴 after Sunset 🌇 Today
That’s why Final is scheduled to be played in Morning 🌄
👉 Video by @Vimalwa#INDvsSAFinal #INDvsSApic.twitter.com/RyzxchF8KC
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) June 29, 2024
टी20 में दोनों टीमों हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
विश्व कप के फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार आमने-सामने है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 14 मैच भारत और 11 मैचों में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की है। जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: फाइनल मैच से पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान ने बताई अपनी रणनीति, कहा “ऐसे जीतेंगे”
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: फाइनल में कोहली जड़ेंगे ‘विराट’ शतक…जीतेगा इंडिया, इंग्लैंड के दिग्गज का दावा