Rahul Dravid Virat Kohli: भारत-इंग्लैंड के बीच गुरुवार को टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर निराश किया। कोहली ओपनिंग करने उतरे और महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने एक छक्का लगाकर फैंस को खुश किया, लेकिन ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। तीसरे ओवर में रीस टॉपले ने उन्हें चौथी गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
द्रविड़ ने बढ़ाया हौसला
विराट कोहली के आउट होते ही करोड़ों फैंस के चेहरे पर मायूसी छा गई। खुद कोहली भी अपने विकेट से निराश नजर आए। वह ड्रेसिंग रूम के बाहर मुंह लटकाए बैठे थे। उन्हें निराश देख कोच राहुल द्रविड़ तुरंत सीढ़ियां चढ़कर उनके पास पहुंचे। द्रविड़ ने जाते ही उनके पैर पर हाथ रखा और उनका हौसला बढ़ाया। द्रविड़ के इस जेश्चर ने करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत लिया। एक स्टार खिलाड़ी के लिए इससे बड़ी बात क्या होगी कि उनका कोच बुरे वक्त में उनका हौसला बढ़ाए।
Rahul Dravid & Bumrah consoling Virat Kohli.#BCCI #ICC #T20WorldCup #WorldCup #INDvsENG #INDvsENG2024 #RohitSharma #RohitSharma𓃵 #ViratKohli #Rohit #ViratKohli𓃵 #Pandya #Pant #Bumrah #ArshadeepSingh #Jadeja #RishabhPant #AxarPatel #Kuldeep #HardikPandya #SuryaKumarYadav pic.twitter.com/zxmDcijeqq
— Indian Cricket FanClub (@IN_Cricks) June 27, 2024
---विज्ञापन---
आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ ये आखिरी टूर्नामेंट है। इसके बाद उनका कार्यकाल खत्म हो जाएगा। द्रविड़ इससे पहले भी बुरे वक्त में विराट कोहली का सपोर्ट करते नजर आए थे। कोहली और द्रविड़ का ये मोमेंट क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत रहा है।
Rahul Dravid & Bumrah consoling Virat Kohli.#BCCI #ICC #T20WorldCup #WorldCup #INDvsENG #INDvsENG2024 #RohitSharma #RohitSharma𓃵 #ViratKohli #Rohit #ViratKohli𓃵 #Pandya #Pant #Bumrah #ArshadeepSingh #Jadeja #RishabhPant #AxarPatel #Kuldeep #HardikPandya #SuryaKumarYadav pic.twitter.com/zxmDcijeqq
— Indian Cricket FanClub (@IN_Cricks) June 27, 2024
“Class act by Coach Rahul Dravid consoling Virat Kohli after a tough dismissal in the semifinal. Moments like these show true sportsmanship and leadership. #INDvENG #Sportsmanship #TeamSpirit” pic.twitter.com/Ki5n9cfcJh
— Hemant Bhavsar (@hemantbhavsar86) June 27, 2024
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: अरे ये क्या? बारिश के बीच विराट कोहली करने लगे एक्टिंग, सूर्या की छूट गई हंसी, देखें वीडियो
विश्व कप में फ्लॉप साबित हुए विराट कोहली
विराट कोहली इस विश्व कप में फ्लॉप साबित हुए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया और यूएसए के खिलाफ डक पर आउट हो गए थे। पाकिस्तान के खिलाफ वह महज 4 रन ही बना पाए। कोहली इस विश्व कप में सात मैचों में सिर्फ 75 रन ही बना पाए हैं। ऐसे में उनके नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आने पर भी सवाल उठ रहे हैं। कोहली इसके साथ ही बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ भी लगातार फ्लॉप साबित हुए हैं। उन्होंने इस विश्व कप में बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ 21 गेंदों में सिर्फ 21 रन बनाए। कोहली की फॉर्म ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा रखी है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: अगर सेमीफाइनल हो गया टाई तो कौनसी टीम बनेगी विनर? जान लें ये अनोखा नियम
ये भी पढ़ें: T20 world cup 2024: रोहित और बटलर में बना गजब संयोग, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
ये भी पढ़ें: IND Vs ENG: गुयाना की पिच पर कितने बन सकते हैं रन? जान लें पिछले 5 मैचों का पूरा हाल
ये भी पढ़ें: IND Vs ENG: गुयाना में भारी बारिश, टेंशन में इंग्लैंड; ICC पर भड़का पूर्व दिग्गज
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: अब तक जो नहीं हुआ क्या सेमीफाइनल में करेंगे रोहित शर्मा? देखें संभावित Playing 11