---विज्ञापन---

T20 world cup 2024: रोहित और बटलर में बना गजब संयोग, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

IND vs ENG: रोहित शर्मा और जोस बटलर इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं। दोनों ही खिलाड़ियों की कप्तानी में उनकी टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इसी बीच दोनों के बीच एक गजब संयोग सामने आया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jun 27, 2024 18:52
Share :

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। दो साल पहले टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ ही दस विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। तब से लेकर अभी तक टीम इंडिया में काफी ज्यादा बदलाव नजर आ रहा है। टीम इंडिया अब और ज्यादा आक्रामक दिखाई दे रही है। इस टूर्नामेंट में भी अभी तक टीम इंडिया अजेय रही है।

बारिश बन सकती है विलेन

---विज्ञापन---

ये मैच गुयाना में खेला रहा है। पिछले 48 घंटे से यहां पर बारिश हो रही है। इसके अलावा मैच के दौरान भी बारिश हो सकती है। लेकिन इस मैच के लिए आईसीसी ने अतिरिक्त समय दिया है। ऐसे में फैंस को दमदार मैच देखने को मिलेगा। अगर यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो टीम इंडिया फाइनल में जगह बना लेगी।

रोहित-बटलर के बीच बना ये खास संजोग

---विज्ञापन---

इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा और बटलर के आकंड़े एक जैसे हैं। जिन्हे देख कर हर कोई हैरान हैं। इस वर्ल्ड कप में दोनों ही खिलाड़ियों ने 192 गेंदें खेली है। दोनों ने 191 रन बनाए हैं। इस दौरान दोनों का ही स्ट्राइक रेट 159.16 का रहा है। दोनों ने इस टूर्नामेंट दो अर्धशतक बनाए हैं। इसके दोनों ही अपने देश के कप्तान हैं और एक-दूसरे के खिलाफ आज मैदान में नजर आएंगे।

 

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज ,यशस्वी जायसवाल।

इंग्लैंड की टीम: फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले, मार्क वुड, बेन डकेट, विल जैक्स, टॉम हार्टले

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jun 27, 2024 06:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें