T20 World Cup 2024 Afghanistan: टी20 विश्व कप अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। सेमीफाइनल के लिए चार टीमें कन्फर्म हो चुकी है। 26 जून को चारों टीमों के बीच दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना अफगानिस्तान से होगा तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत होगी। इस विश्व कप में एक टीम ऐसी रही जिसने क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा हलचल मचाई।
हर कोई इस टीम का शानदार प्रदर्शन देखकर हैरान रहा। जी हां हम बात कर रहे है अफगानिस्तान की। अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इस टीम की कामयाबी के पीछे सबसे बड़ा हाथ उनके हेड कोच का रहा है।
जोनाथन ट्रॉट ने लिखी अफगानिस्तान की नई कहानी
जोनाथन ट्रॉट का जन्म 22 अप्रैल को साउथ अफ्रीका के कैप टाउन में हुआ था। इसके अलावा जोनाथन ने क्रिकेट इंग्लैंड टीम के लिए खेला था। साल 2002 में उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उनको इंग्लैंड टीम के लिए 2009 में अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था। जोनाथन ने इंग्लैंड के लिए 52 टेस्ट, 68 वनडे और 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 3835 रन, वनडे में 2819 और टी20 में 138 दर्ज थे। अपने दौर के जोनाथन कमाल के बल्लेबाजों में से एक थे। वहीं अब जोनाथन अफगानिस्तान टीम के साथ जुड़े हुए हैं और टीम को लगातार कामयाब बनाने पर काम कर रहे हैं।
TROTT, THE HERO, THE COACH.
---विज्ञापन---– Born in South Africa, played for England, coaching Afghanistan and then they qualified into the Semi final of the T20I World 🫡 pic.twitter.com/hC8hHM0ZyI
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 25, 2024
जोनाथन ट्रॉट साल 2022 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच बने थे। इसके बाद वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा था, भले ही अफगानिस्तान ने वनडे विश्व कप में 4 ही मैच जीते थे लेकिन उसने इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों को धूल चटाकर अपनी सफलता की एक नई कहानी लिखी थी। इसके बाद से अफगानिस्तान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
𝐖𝐇𝐀𝐓 𝐀 𝐌𝐎𝐌𝐄𝐍𝐓 𝐅𝐎𝐑 🇦🇫
Afghanistan are through to the #T20WorldCup 2024 semi-final 👏 pic.twitter.com/wugQg90R0I
— ICC (@ICC) June 25, 2024
टी20 विश्व कप में रच चुकी है इतिहास
जोनाथन ट्रॉट जो मैच के दौरान काफी एक्टिव रहते हैं और खिलाड़ियों के साथ लगातार बातचीत करते दिखते हैं, उनकी कोचिंग में अब अफगान टीम सेमीफाइनल खेलने जा रही है। टी20 विश्व कप के इतिहास में अफगानिस्तान ने पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इस बार अफगानिस्तान विश्व कप में काफी खूंखार दिखी। राशिद खान की कप्तानी में टीम ने न्यूजीलैंड और ऑल्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को हराकर विश्व कप से बाहर कराया है।
𝐎𝐯𝐞𝐫𝐬: 𝟒
𝐃𝐨𝐭𝐬: 𝟗
𝐑𝐮𝐧𝐬: 𝟐𝟑
𝐖𝐢𝐜𝐤𝐞𝐭𝐬: 𝟒
𝐄. 𝐑𝐚𝐭𝐞: 𝟓.𝟕𝟓The skipper @RashidKhan_19 led from the front and how! ⚡🤩#AfghanAtalan | #T20WorldCup | #AFGvIND | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/Ce3fzx9Lbe
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) June 25, 2024
अफगान टीम की सबसे मजबूत कड़ी उनकी गेंदबाजी है। गेंदबाजों के दम पर ही अफगान टीम ने ज्यादातर मैच जीते हैं। टीम के इस शानदार प्रदर्शन में हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने अहम भूमिका निभाई है। वहीं दूसरी तरफ जोनाथन चाहेंगे कि अब अफगानिस्तान सेमीफाइनल को जीतकर फाइनल तक पहुंचे और पहली बार चैंपियन भी बने।
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup: फाइनल में भारत या इंग्लैंड? देखें किसका पलड़ा है भारी
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया के बाद अब इंग्लैंड की बारी, बदला लेने को तैयार रोहित सेना