T20 World Cup 2024 AFG vs BAN: टी20 विश्व कप के सुपर-8 में आज आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। इस मैच पर अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अलावा ऑस्ट्रेलियाई फैंस की भी नजरें टिकी हैं। अगर अफगानिस्तान इस मैच को जीत लेती है तो ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश दोनों बाहर हो जाएगी लेकिन अगर बांग्लादेश इस मैच को जीत जाती है तो ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं एक खास समीकरण ऐसा भी बन रहा है जो बांग्लादेश की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया को भी बाहर का रास्ता दिखा सकता है।
बांग्लादेश की जीत से भी बाहर होगी ऑस्ट्रेलिया
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर-8 का अहम मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में महज 115 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर बांग्लादेश इस मैच को जीत लेती है तो ऑस्ट्रेलिया आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना लेगी।
One game. One semi-final spot left. Three teams in contention.
Who makes it through?
---विज्ञापन---Read more: https://t.co/QYWU4B1EQG pic.twitter.com/Ww07eS06iG
— ICC (@ICC) June 24, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सेमीफाइनल को लेकर रोहित के इरादे साफ, अब इंग्लैंड की खैर नहीं
वहीं दूसरी तरफ अगर बांग्लादेश 116 रन के टारगेट को 12 ओवर में हासिल कर लेती है तो फिर अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही विश्व कप से बाहर हो जाएगी। 12 ओवर में मैच जीतने के बाद बांग्लादेश के भी 2 अंक हो जाएंगे लेकिन बांग्लादेश का नेट रनरेट ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान दोनों से बेहतर हो जाएगा और टीम सेमीफाइनल में जगह बना लेगी।
Fazal Haq Strikes!@FazalFarooqi10 traps Tanzid Hasan in front as he provides #AfghanAtalan with early success in the 2nd inning. 👏
🇧🇩- 16/1 (1.3 Ov)#T20WorldCup | #AFGvBAN | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/15H9BepXi5
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) June 25, 2024
अफगानिस्तान पर मंडराया हार का खतरा
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 115 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक बारिश के चलते मैच रोक दिया गया था और बांग्लादेश ने 3.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 31 रन बना लिए थे। अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने 43 रनों की पारी खेली। हालांकि ये गुरबाज की काफी धीमी पारी थी। 43 रन बनाने के लिए गुरबाज ने 55 गेंदों का सामना किया। वहीं बांग्लादेश के गेंदबाजों ने काफी कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रिशद ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: AUS, BAN, AFG तीनों ही इस तरह कर सकते हैं सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई, समझें समीकरण
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: सीधे फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, सामने आया गजब समीकरण