Pakistan vs Sri Lanka: श्रीलंका क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है, जहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान ने जीता था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार 11 नवंबर को खेला गया. इसी दिन पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक घातक आत्मघाती विस्फोट हुआ, जिसमें 12 लोग मारे गए थे. इस हमले के बाद श्रीलंकाई टीम डर गई थी. हालांकि फिर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम को पाकिस्तान में रहकर सीरीज खेलने की सलाह दी.
श्रीलंका क्रिकेट टीम को मिली कड़ी सुरक्षा
इस्लामाबाद में हुए विस्फोट के बाद पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेली जा रही सीरीज के शेड्यूल में भी बदलाव हुआ. दूसरा मुकाबला शुक्रवार को खेला जाना था, लेकिन हमले के बाद मुकाबले को एक दिन आगे यानी शनिवार 14 नवंबर को शिफ्ट कर दिया गया. ऐसे में श्रीलंका टीम को कड़ी सुरक्षा भी मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो दर्जन से अधिक गाड़ियां श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ हैं. सुरक्षा का पूरा इंतजाम है.
ये भी पढ़ें:- Roman Reigns और John Cena के फैंस के लिए आई बुरी खबर, WWE Survivor Series 2025 में नहीं दिखेगा जलवा!
श्रीलंका ने बनाए 288 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने दूसरे मैच में 50 ओवर में 288/8 रन बनाए हैं. टीम की ओर से जनिथ लियानागे ने 63 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कामिंदु मेंडिस ने 44 रनों की पारी खेली. वहीं समरविक्रमा ने 52 गेंदों में 42 रन बनाए. पाकिस्तान को जीत के लिए 289 रन बनाने हैं.
दूसरे वनडे मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान: फखर जमान, सईम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ, नसीम शाह, अबरार अहमद.
श्रीलंका: पथुम निसांका, कामिल मिशारा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, प्रमोद मदुशन, दुष्मंथा चमीरा, असिथा फर्नांडो.
ये भी पढ़ें:- 4 भारतीय रेसलर जिनका WWE में अब वापसी कर पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है!










