SRH vs MI Pitch Report: सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल 2025 में हालत बेहद खस्ता है। 7 मैचों में से टीम पांच मुकाबले में हार का मुंह देख चुकी है। हैदराबाद को लास्ट गेम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। इसी हार का हिसाब चुकता करने के लिए अब एसआरएच अपने होम ग्राउंड पर एमाई की मेजबानी करेगी। हैदराबाद का बैटिंग ऑर्डर उम्मीद के मुताबिक नहीं चल सका है। वहीं, टीम के बॉलर्स का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। दूसरी ओर, जीत की हैट्रिक लगा चुकी मुंबई अपनी लय को हैदराबाद के खिलाफ भी कायम रखना चाहेगी।
कैसी खेलती है हैदराबाद की पिच?
हैदराबाद और मुंबई के बीच रोमांचक मुकाबला राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हैदराबाद के इस मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। एसआरएच के होम ग्राउंड पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता था और रनों का अंबार लगता है। इस मैदान पर आखिरी मुकाबला हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था, जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 245 रन लगा डाले थे। चौंकाने वाली बात यह है कि हैदराबाद ने 246 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 2 विकेट खोकर 18.3 ओवर में हासिल कर लिया है। यानी एक मैच में कुल मिलाकर 502 रन बने थे। ऐसे में इस मुकाबले में भी आप खूब रन बनते हुए देख सकते हैं।
Objects in this picture are faster than they appear ⚠
Mohammad Shami | Pat Cummins | #PlayWithFire | #SRHvMI | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/o0fBqCcPPJ
---विज्ञापन---— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 22, 2025
क्या कहते हैं आंकड़े?
राजीव गांधी स्टेडियम ने अब तक कुल 81 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 35 मैचों में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 46 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। इस ग्राउंड पर पहली पारी में औसतन स्कोर 163 रन रहा है। हैदराबाद ने इसी साल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 286 रन लगाए थे, जो इस ग्राउंड पर बना सबसे बड़ा स्कोर भी है।