---विज्ञापन---

खेल

AFG vs AUS: हवा में लहराई गेंद और चारों खाने चित हुए गुरबाज, स्पेंसर जॉनसन की धांसू यॉर्कर ने लूटी महफिल

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहम मुकाबला लाहौर में खेला जा रहा है। गुरबाज एक बार फिर बल्ले से फ्लॉप रहे और स्पेंसर जॉनसन की बेहतरीन यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Feb 28, 2025 16:33
AFG vs AUS

Spencer Johnson vs Gurbaz: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अहम मुकाबले में अफगानिस्तान की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के साथ हो रही है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं। रहमानुल्लाह गुरबाज एक बार फिर बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। गुरबाज को स्पेंसर जॉनसन ने धांसू यॉर्कर पर पवेलियन की राह दिखाई। जॉनसन की गेंद को गुरबाज समझने में पूरी तरह से नाकाम रहे और चारों खाने चित हो गए।

जॉनसन की घातक यॉर्कर ने उड़ाए होश

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम को गुरबाज से इस महत्वपूर्ण मुकाबले में बड़ी पारी की उम्मीद थी। हालांकि, गुरबाज एक बार फिर अफगानी फैन्स को मायूस करके पवेलियन लौटे। गुरबाज की पारी का अंत सिर्फ 5 गेंदों में ही हो गया। स्पेंसर जॉनसन के हाथ से निकली बेहतरीन यॉर्कर ने गुरबाज के होश उड़ा दिए। जॉनसन की बॉल हवा में ही लहराई और काटा बदलते हुए अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज के बैट और पैड के बीच से निकल गई। गुरबाज अपना खाता तक नहीं खोल सके।

---विज्ञापन---

जादरान भी हुए फ्लॉप

इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से जमकर धमाल मचाने वाले इब्राहिम जादरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सस्ते में पवेलियन लौटे। जादरान 28 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हुए। जादरान अपनी पारी में सिर्फ दो चौके लगाकर चलते बने। अफगानी बल्लेबाज को एडम जम्पा ने लाबुशेन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। रहमत शाह भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और महज 12 रन बनाने के बाद मैक्सवेल का शिकार बने। खबर लिखे जाने तक सेदिकुल्लाह अटल अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं और अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं।

अफगानिस्तान के लिए जीत जरूरी

अफगानिस्तान को सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने के लिए हर हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करनी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान को 107 रनों से करारी हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके बाद दूसरे मैच में टीम ने जबरदस्त कमबैक करते हुए इंग्लैंड को धूल चटाई। अफगानिस्तान अगर कंगारू टीम को शिकस्त देने में सफल रहती है, तो टीम अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर लेगी।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 28, 2025 04:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें