South Africa vs India 4th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी और चौथा मैच जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है। मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो एक दम सही साबित हुआ। इस मैच में टीम इंडिया ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। दोनों बल्लेबाजों ने इस मैच में शानदार शतक जड़े। जिसके चलते टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 283 रन बनाए।
मैच में बने इतने रिकॉर्ड
1. विदेश में सबसे बड़ा टोटल
भारतीय बल्लेबाजों का चौथे टी20 मैच में धमाका देखने को मिला। संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के हर गेंदबाज को जमकर पिटा। टीम इंडिया का ये विदेशी धरती पर टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा टोटल हो गया है।
Innings Break!
Absolutely dominating batting display from #TeamIndia at The Wanderers Stadium, Johannesburg⚡️ ⚡️
---विज्ञापन---1⃣2⃣0⃣* from Tilak Varma
1⃣0⃣9⃣* from Sanju SamsonScorecard ▶️ https://t.co/b22K7t8KwL#SAvIND pic.twitter.com/RO9mgJFZnL
— BCCI (@BCCI) November 15, 2024
2. एक साल में 3 शतक लगाने वाले संजू सैमसन
संजू सैमसन आज अलग ही अंदाज में दिखे। आते ही संजू ने चौके-छक्कों की बरसात कर दी थी। इससे पहले संजू दूसरे और तीसरे मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए थे। जिसके बाद अब चौथे मैच फिर से उनके बल्ले से शानदार शतक देखने को मिला है। इस सीरीज का संजू का ये दूसरा शतक है। पहले मैच में भी संजू ने शतक लगाया था। अब संजू एक साल में तीन टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
9⃣ 🤝 7⃣2⃣
Sanju Samson 🤝 Tilak Varma
𝗜𝗻 𝗙𝗿𝗮𝗺𝗲: The ONLY two Indians to score 2⃣ successive T20I 💯s 👏 👏
Live ▶️ https://t.co/b22K7t8KwL#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/lvm31r6s5c
— BCCI (@BCCI) November 15, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया लगातार दूसरा शतक, बने ये कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय
3. पहली बार एक पारी में 2 शतक
वहीं इस मैच में भारत की तरफ से संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने शानदार शतक लगाए। ये पहली बार हुआ है जब एक टी20 मैच में 2 बल्लेबाजों ने शतक लगाए हो।
💯!
𝗧𝗵𝗶𝘀 𝗶𝘀 𝘀𝗲𝗻𝘀𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻𝗮𝗹 𝗳𝗿𝗼𝗺 𝗧𝗶𝗹𝗮𝗸 𝗩𝗮𝗿𝗺𝗮! 🙌 🙌
A 41-ball TON for him! 🔥 🔥
His 2⃣nd successive hundred! 👏 👏
Live ▶️ https://t.co/b22K7t8KwL#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/EnAEgAe0iY
— BCCI (@BCCI) November 15, 2024
4. सबसे बड़ी साझेदारी
इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से टी20 इंटरनेशनल की सबसे बड़ी साझेदारी देखने को मिली है। बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने 210 रनों की नाबाद साझेदारी की।
2⃣nd TON of the series 👌 👌
3⃣rd TON in T20Is 💪 💪
𝗦𝗮𝗻𝗷𝘂 𝗦𝗮𝗺𝘀𝗼𝗻 – 𝗧𝗮𝗸𝗲 𝗔 𝗕𝗼𝘄 🙌 🙌
Live ▶️ https://t.co/b22K7t8KwL#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/aT3Md069P1
— BCCI (@BCCI) November 15, 2024
5. एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के
चौथे टी20 में भारतीय बल्लेबाजों की तरफ से छक्कों की बरसात देखने को मिली। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से कुल 23 छक्के लगे। टीम इंडिया के नाम अब टी20 इंटरनेशनल में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। इस मैच में भारत की तरफ से तिलक वर्मा ने 10, संजू सैमसन ने 9 और अभिषेक शर्मा ने 4 छक्के लगाए।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: गजब है संजू! साउथ अफ्रीका के खिलाफ ठोका टी20 करियर का तीसरा शतक, बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड