Sourav Ganguly: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए केएल राहुल, कोच गौतम गंभीर की बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज पहली पसंद बने हुए हैं। जबकि ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पा रहा है। आखिर क्यों टीम मैनेजमेंट पंत से ज्यादा राहुल पर भरोसा जता रही है। इसका जवाब पूर्व भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली ने दिया है।
गांगुली ने दिया जवाब
राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी मैचों में मौका मिला था। इसके अलावा गंभीर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल पर भरोसा जताने की बात कही थी। अब दादा ने भी गंभीर के इस फैसले का समर्थन किया है। सौरव ने कहा कि भारत एक मजबूत टीम है, खासकर बल्लेबाजी में। पंत बहुत अच्छे हैं। लेकिन राहुल ने वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है। इसलिए, मुझे लगता है कि यही कारण है कि गौतम गंभीर ने राहुल का समर्थन किया है।
विराट कोहली पर भी कही बड़ी बात
पिछले कुछ समय से विराट कोहली के लिए लेग स्पिन गेंदबाजी समस्या रही है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मैच में भी विराट कोहली लेग स्पिन का ही शिकार बने थे। हालांकि गांगुली को लगता है कि विराट के लिए लेग स्पिन समस्या नहीं है। दादा ने कहा कि मुझे यकीन है कि वह इस चुनौती से निपटने में सक्षम होंगे। उन्होंने 81 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए हैं। मुझे यकीन है कि उन्होंने लेग-स्पिन के खिलाफ भी रन बनाए हैं। इसलिए, यह शायद उन दिनों में से एक था जब वह आउट हुए। उन्हें इसे खेलने का तरीका खोजना होगा।
कौन होगा सेमीफाइनलिस्ट?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने वाली 8 टीमों में दादा ने टॉप 4 टीमें चुनी हैं, जो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। गांगुली ने बताया कि न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया और वह इस लिहाज से आगे है। अगर भारत, पाकिस्तान को हरा देता है तो इस ग्रुप से भारतीय टीम और न्यूजीलैंड टीम क्वालीफाई कर जाएगी। इसके अलावा दूसरे ग्रुप से इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के पहुंचने की संभावना है। हालांकि गांगुली ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को कमजोर बताया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के तीन मुख्य तेज गेंदबाज, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं है।
इसके अलावा सौरव ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए अपने बड़े मैचों को याद किया। उन्होंने कहा कि मेरी कप्तानी में भारत ने साल 2004 में पाकिस्तान का दौरा किया था, जहां पर टीम इंडिया ने पहली बार वनडे और टेस्ट सीरीज जीती थी।