Smriti Mandhana Net Worth: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वर्ल्ड कप 2025 में शानदार खेल दिखाया. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज भी बनीं, जबकि भारत के लिए उन्होंने इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाए. स्मृति मंधाना दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली खिलाड़ियों में से एक हैं. वह वुमेंस प्रीमियर लीग के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से करोड़ों की कमाई करती हैं. मंधाना, पलाश मुच्छाल से जल्द ही शादी करने वाली हैं. आइए उनकी नेटवर्थ पर एक नजर डालते हैं.
स्मृति कैसे कमाती हैं करोड़ों रुपये?
मंधाना बीसीसीआई से मिलने वाली मैच फीस और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से करोड़ों रुपये कमाती हैं. उन्हें एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, 1 वनडे मैच के लिए 6 लाख, और प्रति टी-20 मैच 3 लाख रुपये की मैच फीस मिलती है. इसके अलावा वह बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के जरिए 50 लाख रुपये सलाना कमाती हैं.
इसके अलावा महिला प्रीमियर लीग में वह आरसीबी का हिस्सा हैं. उन्हें प्रति सीजन 3.4 करोड़ रुपये मिलते हैं. साल 2024 में वह वुमेंस प्रीमियर लीग में आरसीबी को अपनी कप्तानी में चैंपियन भी बना चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 34 करोड़ है.
ब्रांड एंडोर्समेंट की बात करें तो मंधाना हुंडई, हीरो मोटोकॉर्प, रेड बुल, गार्नियर, नाइकी, मास्टरकार्ड, हैवेल्स, रैंगलर, गल्फ ऑयल इंडिया, बाटा के पावर स्पोर्ट्सवियर ब्रांड, हर्बालाइफ, पीएनबी मेटलाइफ, इक्विटास बैंक, रेक्सोना और यूनिसेफ इंडिया सहित कई वैश्विक और भारतीय कंपनियों के साथ कम कर चुकी हैं.
आलीशान घर की मालकिन
मंधाना महाराष्ट्र के सांगली में रहती हैं. सांगली में मंधाना का शानदार बंगला है, जिसमें जिम, पुस्तकालय, होम थिएटर और एक सुंदर बगीचा भी मौजूद है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्मृति के पास मुंबई और दिल्ली में भी संपत्तियां हैं.
ये भी पढ़ें:- कौन हैं भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले अमोल मजूमदार? बनाए 11 हजार रन, फिर भी नहीं मिला टीम इंडिया में मौका
शानदार कार कलेक्शन
मंधाना ने साल 2015 में अपने पिता को गिफ्ट में मारुति सुजुकी दी थी. बाद में, उन्होंने अपने भाई को भी हुंडई क्रेटा गिफ्ट किया. इसके अलावा उनके गैराज में लगभग 70 लाख रुपये की रेंज रोवर इवोक के साथ-साथ कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें:- Harmanpreet Kaur Net Worth: लग्जरी कार-आलीशान बंगला… इतने करोड़ की मालकिन हैं वर्ल्ड चैंपियन कप्तान हरमनप्रीत










