---विज्ञापन---

IPL 2025: लीग की वो 4 टीमें, जिन्हें इस सीजन मिलने वाला है नया कप्तान

IPL 2025: इस साल आईपीएल का आगाज 14 मार्च से हो रहा है। इस टूर्नामेंट में इस बार कई टीमें नए कप्तान के साथ उतरने वाली हैं। आइए इस पर एक नजर डालते हैं।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Jan 8, 2025 08:09
Share :
KL Rahul Shreyas Iyer Rishabh Pant

Indian Premier League 2025: इस साल क्रिकेट के दीवानों को क्रिकेट का ओवरडोज मिलने वाला है। फरवरी में चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है, जिसका फाइनल नौ मार्च को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के खत्म होते ही आईपीएल का मेला लग जाएगा। लगभग दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में एक बार फिर से दस टीमें खेलती नजर आएंगी। आइए एक नजर डालते हैं उन टीमों पर, जो इस बार नए कप्तान के साथ उतरेंगी।

पंजाब किंग्स

आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम में बड़े बदलाव करने वाली टीमों में सबसे आगे पंजाब किंग्स है। अकसर कप्तान बदलने के लिए मशहूर इस टीम ने कई खिलाड़ियों को रिलीज किया और मेगा ऑक्शन में नए खिलाड़ियों को शामिल किया है। कई लोग उम्मीद कर रहे हैं कि टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को कप्तानी का जिम्मा मिल सकता है, जिन्होंने पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स को दस साल खिताब दिलाया। अय्यर अगर कप्तान बनते हैं तो वो चाहेंगे कि उनकी अगुवाई में पंजाब पहली बार खिताब जीतने में सफल रहे।

---विज्ञापन---

कोलकाता नाइट राइडर्स

श्रेयस अय्यर के टीम से हटने के बाद डिफैंडिंग चैम्पियन केकेआर का इस साल कप्तान बदलना तय है। टीम के पास कप्तान के रूप में कई अच्छे ऑप्शन मौजूद हैं, जिनमें क्विंटन डी कॉक जैसे विदेशी नाम से लेकर अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर जैसे शीर्ष भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। भारतीय खिलाड़ी इस पद के लिए मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं। इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि टीम केकेआर वेंकटेश या रहाणे में से किसी एक को कप्तान बनाएगी।

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उन्होंने मेगा ऑक्शन में कुछ दिलचस्प नाम अपने साथ जोड़े हैं। टीम में अब ऋषभ पंत नहीं हैं, लेकिन उनकी जगह आए केएल राहुल इस पद के लिए परफेक्ट नजर आ रहे हैं। टीम के पास उनके अलावा फाफ डु प्लेसिस भी हैं, जो इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करते थे। लेकिन इसके बाद भी राहुल को उनके अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड के कारण कप्तानी मिल सकती है।

---विज्ञापन---

लखनऊ सुपर जायंट्स

ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स से निकलकर लखनऊ सुपर जायंट्स में एंट्री पाई है। टीम के मालिक संजीव गोयनका ने पंत पर सबसे बड़ी बोली लगाते हुए उन्हें अपने साथ जोड़ा। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि टीम पंत को कप्तानी भी सौंपे। पिछले कुछ सालों में पंत कप्तान के रूप में अच्छे नजर आए हैं, जो उनकी इस पद के लिए दावेदारी मजबूत करती है।

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Jan 08, 2025 08:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें