Sanju Samson: संजू सैमसन इन दिनों भारतीय टी-20 टीम का हिस्सा हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के आखिरी 2 मैच में संजू को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला, जबकि दूसरे टी-20 में उन्हें खेलने का मौका मिला था. एशिया कप 2025 के दौरान भी संजू को अपना स्पॉट शुभमन गिल की वजह से छोड़ना पड़ा था. अब पूर्व स्टार खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने संजू को लेकर आवाज उठाई है.
संजू को लेकर फिर मचा बवाल
अब तक संजू सैमसन को लेकर कई स्टार खिलाड़ी आवाज उठा चुके हैं. इस कड़ी में मोहम्मद कैफ का भी नाम शामिल हुआ. उन्होंने अपने यू ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि अगर संजू सैमसन खेल रहे होते तो कोई भ्रम नहीं होता, लेकिन शुभमन गिल के उप-कप्तान के रूप में सभी मैचों में खेलने से संजू सैमसन को दरकिनार किया जा रहा है. संजू का रिकॉर्ड शानदार है, स्ट्राइक रेट लगभग 150 का है, लेकिन अब वे बल्लेबाजी क्रम के आधार पर खिलाड़ियों का समर्थन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: PAK vs SA: कमबैक मैच में फुस्स हो गए बाबर आजम, बना दिया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड
एक साल में 3 शतक
संजू सैमसन ने साल 2025 की शुरुआत में अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर भारत के लिए सलामी जोड़ी की भूमिका निभाई थी. उन्होंने खूब रन भी बनाए थे. खास बात ये है कि संजू एक साल में 3 टी-20आई शतक ठोकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके थे. लेकिन इसके बाद भी उन्हें मौका नहीं मिला.
अब भारतीय टीम को साल 2025 कें अंत में घरेलू सरजमीं पर साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज को लेकर भी संजू पर संशय बरकरार है. फिलहाल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की खेली जा रही सीरीज में 2-1 से आगे है. पांचवां मुकाबला 8 नवंबर को गाबा में खेला जाना है.
ये भी पढ़ें: IND W vs AUS W: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, ऑस्ट्रेलिया की टीम हुई और मजबूत










