---विज्ञापन---

खेल

IND vs PAK: ‘जब संबध खराब थे…’ नो हैंडशेक पर सलमान अली आगा का छलका दर्द

भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 में तीसरी बार आमने-सामने होने के लिए तैयार हैं. 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले सलमान अली आ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने नो हैंडशेक पर काफी कुछ कहा है. दरअसल भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 में मैच के दौरान अब तक हाथ नहीं मिलाया है. ऐसे में सलमान अली आग का अब दर्द छलका है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 28, 2025 00:14

Salman Ali Agha: एशिया कप 2025 का आखिरी और फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप के इतिहास में दोनों टीमें पहली बार आमने सामने होंगी. भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया है. ऐसे में अब फाइनल से पहले सलमान अली आगा का नो हैंडशेक पर दर्द छलका है. उन्होंने बड़ा बयान दिया है.

आगा ने क्या कहा?

सलमान अली आगा ने नो हैंडशेक पर कहा है कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच संबध खराब थे तब भी दोनों देश हाथ मिलाते थे. उन्होंने आगे कहा कि हर व्यक्ति को अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का अधिकार है. अगर हम तेज गेंदबाजों को खुद को अभिव्यक्त करने से रोकेंगे तो बचेगा ही क्या? मैं किसी को नहीं रोकूंगा जब तक कोई गलत तरीके से सेलेजिंग न करे। मैंने 2007 में अंडर-16 क्रिकेट खेलना शुरू किया था. मैंने कभी किसी टीम को हाथ मिलाने से परहेज करते हुए नहीं देखा है। जब भारत और पाकिस्तान के संबंध खराब थे तब भी हम हाथ मिलाते थे.

---विज्ञापन---

भारत ने नो हैंडशेक रखा जारी

भारतीय टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ियों का बॉयकॉट करते हुए हैंडशेक नहीं किया था। इसके बाद दूसरे मैच में भी भारत के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ हाथ नहीं मिलाया था. अब फाइनल में भी भारत के खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ हाथ नहीं मिलाएंगे. ऐसी पूरी संभावना है.

ये भी पढ़ें: SAFF Under 17: पाकिस्तान को मिली एक और करारी हार, फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, किससे होगी भिड़ंत?  

---विज्ञापन---

भारत जीत चुका है 2 मुकाबला

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच पहली भिड़ंत 14 सितंबर को हुई थी। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई थी। पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर नें 127 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली थी. इसके अलावा दूसरे मैच में पाकिस्तान ने 171 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें: PKL 2025: दिल्ली दबंग ने खत्म की पुणेरी पलटन की बादशाहत, शदलोई-देवांक की टीम का बुरा हाल, देखिए पॉइंट्स टेबल

First published on: Sep 28, 2025 12:14 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.