---विज्ञापन---

रियान पराग ने खुद उठाया ‘वायरल यूट्यूब हिस्ट्री’ के सच से पर्दा, विवाद को लेकर पहली बार तोड़ी चुप्पी

रियान पराग ने अपने वायरल यूट्यूब हिस्ट्री वाले वीडियो को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। वीडियो वायरल होने के बाद रियान को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Feb 11, 2025 14:23
Share :
Riyan Parag

Riyan Parag Youtube History:आईपीएल 2024 के ठीक बाद रियान पराग के यूट्यूब हिस्ट्री का एक वीडियो आग की तरह फैला था। वायरल वीडियो में रियान की हिस्ट्री में अनन्या पांडे और सारा अली खान को लेकर आपत्तिजनक चीजें सर्च की गई थीं। वीडियो वायरल होने के बाद रियान को सोशल मीडिया पर फैन्स ने जमकर लताड़ लगाई थी। हालांकि, इसको लेकर तब रियान की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया था। अब लगभग 9 महीने बाद रियान ने इस विवाद को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने वायरल यूट्यूब हिस्ट्री के सच से पर्दा उठाया है।

रियान ने तोड़ी चुप्पी

रियान पराग ने एक रेडियो स्टेशन को दिए गए इंटरव्यू में इस विवाद को लेकर बातचीत करते हुए कहा, “मैंने आईपीएल खत्म किया, हम चेन्नई में थे। मैच खत्म ही हुआ था कि मुझे अपनी स्ट्रीमिंग टीम की तरफ से डिस्कोर्ड कॉल आया और वह तभी पब्लिश हो गया। हालांकि, यह सबकुछ आईपीएल से पहले हुआ था। मेरी डिस्कोर्ड टीम के ही एक लोग ने मुझे आईपीएल से पहले सेट करने का प्रयास किया था, लेकिन उसे जल्द ही हटा दिया था। हालांकि, आईपीएल के बाद जब हाइप बना हुआ था और मेरा सीजन भी अच्छा गया था। मैं आया और मैंने अपना स्ट्रीम खोला। मेरे फोन से स्पॉटिफाई और एपल म्यूजिक नहीं था। सबकुछ डिलीट हो चुका था।”

---विज्ञापन---

रियान ने आगे कहा, “ऐसे में मैं यूट्यूब पर म्यूजिक सर्च करने के लिए गया और मैंने म्यूजिक सर्च किया। हालांकि, मुझे समझ नहीं आया कि यह क्या हो रहा है, लेकिन जैसे ही स्ट्रीम खत्म हुआ मुझे लगा कि यह क्या हो गया। मुझे उस समय पर पब्लिकली आकर चीजों की सफाई देने सही नहीं लगा, क्योंकि उस वक्त शायद मुझे कोई समझ नहीं पाता।”

IPL 2024 में जमकर बोला रियान का बल्ला

आईपीएल 2024 में रियान पराग ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई थी। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए रियान ने 14 मैचों में 573 रन ठोके थे। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में रियान ने 52 की औसत और 150 के स्ट्राइक रेट से धमाल मचाया था। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का इनाम रियान को मिला था और उन्हें भारतीय टीम की ओर से बुलावा आया था। रियान अब तक भारत के लिए एक वनडे और 9 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। रियान ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 151 के स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए हैं। वहीं, एक वनडे मुकाबले में रियान ने 15 रन जड़े हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 11, 2025 02:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें