Ricky Ponting Punjab Kings: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के हेड कोच की भूमिका निभा रहे रिकी पोंटिंग ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसकी जमकर तारीफ हो रही है। दरअसल, आईपीएल 2025 के बीच अचानक भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव की वजह से जब युद्ध जैसी स्थिति बन गई थी, उस वक्त पोंटिंग ने बेहद साहसिक और जिम्मेदारी भरा फैसला लिया। उन्होंने ना सिर्फ भारत में रुकने का फैसला किया, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि पंजाब किंग्स के विदेशी खिलाड़ी फिलहाल भारत में ही रुकें, जो तब दिल्ली से रवाना होने की तैयारी में थे।
बताया जा रहा है कि पोंटिंग के उत्साह बढ़ाने वाले भाषण की वजह से पंजाब किंग्स का पूरा विदेशी दल वापस भारत लौटेगा। बता दें कि आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित किए जाने के बाद सभी टीमों में टेंशन का माहौल था। पंजाब किंग्स का धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच सुरक्षा चिंताओं की वजह से बीच में ही रद्द कर दिया गया। इसके बाद दोनों टीमों को खास वंदे भारत ट्रेन के जरिए दिल्ली ले जाया गया। बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को उनके घर भेजने की बात की। इसके बाद पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए दिल्ली से अपनी फ्लाइट में सवार हो गए थे।
An overseas coach who has little knowledge of the India-P4kistan history, it takes serious guts to stay
Ricky Ponting is damn serious about ending the IPL trophy drought for Punjab pic.twitter.com/kAfwFXMuSO
---विज्ञापन---— SIVY 🇮🇳 (@Sivy_Raina3) May 11, 2025
यह भी पढ़ें: PSL के बाद PCB को लगा एक और बड़ा झटका, अब इन टूर्नामेंट्स को भी करना पड़ा बंद
भारत में रुकने को सहमत हुए पोंटिंग-हैडिन
हालांकि, जैसे ही युद्ध विराम का ऐलान हुआ, वैसे ही पोंटिंग और असिस्टेंट कोच ब्रैड हैडिन दोनों ही भारत में रुकने के लिए सहमत हो गए। इस बात का खुलासा पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन ने किया है। मेनन ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से कहा, ‘रिकी को बहुत धन्यवाद। वह घर जा रहा थे। वह फ्लाइट में भी चढ़ गए थे, लेकिन जैसे ही हमने उसे मैसेज भेजा कि युद्ध विराम की घोषणा कर दी गई है, तो वह वापस लौट आए। ब्रैड हैडिन भी हमारे साथ हैं।’
टीम छोड़ने के इच्छुक थे कई खिलाड़ी
हालांकि इस घटना से पहले पंजाब किंग्स के कई खिलाड़ी अपने घर लौट चुके थे। इसके बाद पोंटिंग ने विदेशी खिलाड़ियों से बात की और उन्हें वापस भारत आने के लिए राजी किया। जेवियर बारलेट और मार्कस स्टोइनिस सहित कई खिलाड़ी इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं, लेकिन बीसीसीआई द्वारा संशोधित आईपीएल 2025 के शेड्यूल की घोषणा होते ही वे वापस भारत आ जाएंगे। मेनन ने कहा, ‘हमारे खिलाड़ी वापस लौटेंगे। रिकी और हैडिन ने एक मिसाल कायम की है। हम बीसीसीआई से आधिकारिक निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं और उसके बाद ही हम अपने खिलाड़ियों से संपर्क कर पाएंगे।’
यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के ध्वस्त एयरबेस की साझा की तस्वीरें, पड़ोसी मुल्क को लगेगी मिर्ची